India News (इंडिया न्यूज़), Ola Electric, नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है। यह स्कूटर पेट्रोल स्कूटर्स से मुकाबला करने के लिए लाया जा सकता है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है। जुलाई महीने में प्रोडक्ट इवेंट के दौरान कंपनी नए स्कूटर को लाने की घोषणा कर सकती है। भाविश ने इसे End Ice Age Show Part-1 का नाम दिया है।
भाविश की ओर से जो शेयर की गई फोटो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए स्कूटर में भी एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। साथ ही नए स्कूटर का डिजाइन कंपनी के मौजूदा स्कूटर्स की तरह ही हो सकता है। हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में कई और घोषणाएं भी कर सकती है।
फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक तीन स्कूटर की बिक्री करती है। इनमें ओला एसवन एयर, एसवन और एसवन प्रो शामिल हैं। इनकी कीमत 1.10 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये तक है। बता दें कि एक जून 2023 से ही फेम-2 सब्सिडी के कम किए जाने के बाद से ओला सहित सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें-
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…