संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
OnePlus 10 Pro Launch Date काफी समय से लीक्स में वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आई है। हल ही में फेमस टिपस्टर ने भी इस बात का खुलासा किया था कि यह फ़ोन 22 या 24 मार्च को लॉन्च हो सकता है। वहीं अब कंपनी ने भी इससे पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने फ़ोन को अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर टीज किया है।
फ़िलहाल कंपनी ने लॉन्च से जुडी कोई जानकरी सांझा नहीं की है। कहा जा रहा है कि यह फ़ोन इस महीने के अंत में लॉन्च होगा। फ़ोन की लॉन्च डेट के अलावा इसके फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। यह फ़ोन OnePlus 9 Pro का सक्सेसर होने वाला है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर की पावर मिलने वाली हैं।
A billion stories to tell, a billion colours to capture.
This Holi, get ready to celebrate the colours of life like never before with the new #OnePlus10Pro5G co-developed with Hasselblad.
Capture it all. Capture it right. Stay tuned!
#ShotonOnePlus10Pro pic.twitter.com/CGwvJuDuS0
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 18, 2022
फ़ोन को NE2213 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है। इस लिस्टिंग से फोन की RAM ओर कुछ ख़ास फीचर्स सामने आए है। फ़ोन में 12GB की RAM है और यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लेस है। इस फ़ोन के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर स्कोर भी सामने आए हैं। इस फ्लैगशिप फोन को 1,209 सिंगल-कोर स्कोर और 3351 मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त हुए हैं ।परंतु इससे फ़ोन की रियल परफॉर्मेंस का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता।
कहा जा रहा है कि यह फ़ोन चीन में लॉन्च हुए फ़ोन के समान ही होने वाला है। वहीं चीन में लॉन्च हुए फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें हमें Android 12 मिलता है। इस फोन में 6.7-इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं फ़ोन में कैमरा कि बात करे तो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ फ़ोन में OIS सपोर्ट भी मौजूद है।
इसके अलावा एक 50-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर मिलेगा। आखिर में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। वहीं इस फ़ोन में में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्ज वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बता दें कि इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 4,699 यानि लगभग 54,500 भारतीय रुपये है। इसके अलावा इस फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 यानि लगभग 58,000 भारतीय रुपये है और इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत CNY 5,299 यानि लगभग 61,500 भारतीय रुपये है।
OnePlus 10 Pro Launch Date
Also Read : Oppo K10 की भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म, मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.