इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10R को लॉन्च किया था। फ़ोन की आज से पहली सेल शुरू होने जा रही है। फ़ोन में हमे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो लुक्स के मामले में भी यह फ़ोन काफी शानदार है। फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लेस है। आपको बता दें यह वहीं फ़ोन है जो चीनी बाजार में OnePlus Ace के नाम से लॉन्च हुआ था। आइए जानते हैं इसकी कीमत।
OnePlus 10R के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 38,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus 10R एंड्योरेंस एडिशन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 43,999 रुपये में बिकेगा। इसे एक ही रंग सिएरा ब्लैक में पेश किया जाएगा । OnePlus 10R का स्टैंडर्ड वेरिएंट दो रंगों सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा।
फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में हमें डुअल सिम स्लॉट देखने को मिलता है। फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। सामने की तरफ फ़ोन में 6.7-inch की Full HD+ रेज्योलूशन वाली AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है।
फ़ोन को पावर देने एक लिए इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 MAX प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 12GB की RAM मिलती है। ऑनबोर्ड स्टोरेज की बात की जाएं तो इसमें 256GB की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है । इसके साथ ही फ़ोन में हमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ ही एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सभी कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट से भी लेस है।
फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में दो बैटरी ऑप्शन 4500mAh और 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 150W और 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 की पहली सेल आज, मिल रहा है 7000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…