इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
वनप्लस ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो लुक्स के मामले में भी यह फ़ोन काफी शानदार है। फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लेस है। फ़ोन की स्मूथनेस के लिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में हमें डुअल सिम स्लॉट देखने को मिलता है। फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। सामने की तरफ फ़ोन में 6.59-inch की Full HD+ रेज्योलूशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है।
साथ ही बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट सपोर्ट भी दिया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 8GB की RAM मिलती है। ऑनबोर्ड स्टोरेज की बात की जाएं तो इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है । इसके साथ ही फ़ोन में हमें 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ ही एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सभी कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट से भी लेस है।
फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है। फ़ोन 30 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
कीमत की बात करें तो भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की शुरूआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है, जिसमें फ़ोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल आता है। फोन के दूसरे मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है जिसमे 8GB रैम + 1286GB स्टोरेज मिलती है।
फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड में कग्रिड के लिए उपलब्ध होगा। फोन को 30 अप्रैल दोपहर 12 बजे से आप Amazon इंडिया, वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, क्रोमा स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते हैं ।
ये भी पढ़े : Realme GT 2 की पहली सेल आज, मिल रहा है 5000 रुपए का डिस्काउंट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…