संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
Oppo Reno 9 Series: चीनी ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने चीन में ओप्पो रेनो 9 सीरीज (Oppo Reno 9 Series) को लॉन्च किया है। कंपनी ने लाइनअप में तीन मॉडल पेश किए हैं, जिनमें ओप्पो रेनो 9, ओप्पो रेनो 9 प्रो और ओप्पो रेनो 9 प्रो प्लस शामिल हैं। बता दें कि तीनों फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं। हालांकि, उनके स्पेसिफिकेशंस थोड़े हैं। कंपनी इन डिवाइसों में शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फिलहाल फोन को चीनी बाजार में पेश किया गया है। जल्द ही इन फोन्स को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
सीरीज के Oppo Reno 9 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G और Oppo Reno 9 Pro फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर दिया गया है। दोनों डिवाइसेज में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 स्किन दी गई है। इन फोन्स में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
Oppo Reno 9 और Reno 9 Pro फोन में सैंडविच ग्लास कंस्ट्रक्शन है, लेकिन इसका फ्रेम प्लास्टिक का है। इनकी मोटाई 7.19mm और वजन 174g है। दोनों ही फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया, जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। फोन का डिस्प्ले 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है।
कंपनी ने ओप्पो रेनो 9 को 2,499 युआन (करीब 28,550 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, रेनो 9 प्रो की कीमत 3,499 युआन (करीब 40,000 रुपये) है। ये डिवाइसेज रेड, गोल्ड, ब्लैक और ग्रेडिएंट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
दोनों ही डिवाइस ऑटोफोकस-एनेबल 32MP RGBW सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं, हालांकि, दोनों के रियर कैमरा सिस्टम अलग हैं। स्टैंडर्ड रेनो 9 में 64MP प्राइमरी शूटर और 2MP मोनोक्रोम स्नैपर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, रेनो 9 प्रो में 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट है।
रेनो 9 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Reno 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G चिपसेट से लैस है। दोनों फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 को भी बूट करते हैं।
फोन में कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसमें डुअल सिम, 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इसके अलावा फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम और इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। दोनों डिवाइस 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.