संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Oukitel WP17 : Oukitel ने अपने नए स्मार्टफोन WP17 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन IP68 सर्टिफाइड रेटिंग के साथ आता है, फ़ोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की फोन यदि पानी में भी गिर जाए तो खराब नहीं होगा। साथ ही यह IP69K सर्टिफाइड भी है, जो कि फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाता है। Oukitel WP17 फोन MIL-STD-810G रेटेड भी है, जो कि फोन को 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रखता है। इसके अलावा फ़ोन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है आइये विस्तार से जानते है
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ फोन में Mali-G76 GPU, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट करता है साथ ही फ़ोन में 8,300mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कनेक्टिवटी की बात करें, तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई आदि मौजूद है। जैस कि हमने बताया यह फोन IP68 सर्टिफाइड है, जो कि फोन को पानी की 1.5 मीटर की गहराई तक चालू रखता है। साथ ही यह IP69K सर्टिफाइड भी है, जो कि फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाता है। Oukitel WP17 फोन MIL-STD-810G रेटेड भी है, जो कि फोन को 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रखता है।
कैमरा की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है, इसके साथ 20MP का नाइट वर्ज़न कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मौजूद है।
Oukitel के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फ़ोन लगभग 30,138 रुपये का आता है जिसमे फ़ोन का 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आता है। लेकिन फोन की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहक इस फोन को लगभग 15,069 रुपये में खरीद सकते हैं।
Also Read : Best Phone Under 15K दमदार फीचर्स से लेस 15 हज़ार के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.