India News (इंडिया न्यूज़),Paytm cyber fraud: पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगने से साइबर अपराधियों को धोखाधड़ी करने का बड़ा मौका मिल गया है। जालसाजों ने पेटीएम यूजर्स को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जो लोग पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कर रहे थे वे इस समय साइबर जालसाजों के निशाने पर हैं। अगर किसी दिन आपके पास फोन आए और पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर कुछ कार्रवाई की बात हो तो यकीन न करें।
साइबर ठग पेटीएम यूजर्स को कॉल कर उन्हें पेटीएम पेमेंट बैंक जारी रखने या अकाउंट को दूसरे बैंक से लिंक करने का लालच दे रहे हैं। इस काम के लिए यूजर्स से आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य आईडी की डिटेल मांगी जाती है। डिटेल मिलने के बाद केवाईसी कराने के लिए ओटीपी मांगा जाता है। ओटीपी मिलते ही लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इसलिए इस तरह के किसी घोटाले में न फंसें। बेहतर होगा कि आप ऐसे किसी भी फोन कॉल का जवाब न दें।
View this post on Instagram
Now, officially your Paytm UPI will work! We have received approval from @NPCI_NPCI to participate in UPI as a Third-Party Application Provider (TPAP) under multi-bank model
Read here: https://t.co/qTKQAiCY3Q pic.twitter.com/W6QCTGjTeF
— Paytm (@Paytm) March 14, 2024
ध्यान रखें कि ऐसी कोई भी कॉल पेटीएम से नहीं की जा रही है। Paytm ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको दोबारा कोई KYC कराने की जरूरत नहीं है। अपनी निजी जानकारी साझा करते समय हमेशा सतर्क रहें। ठीक से जांच लें कि आप जिसके साथ भी डेटा शेयर कर रहे हैं वह असली है या नहीं। एक बात और, फोन पर आए ओटीपी को किसी से शेयर न करें।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.