ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / 1.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ Pebble Pace Pro Smartwatch लॉन्च

1.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ Pebble Pace Pro Smartwatch लॉन्च

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : January 27, 2022, 12:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

1.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ Pebble Pace Pro Smartwatch लॉन्च

Pebble Pace Pro

Highlights

  • 1.7 इंच की कर्व्ड एचडी डिस्प्ले
  • चार कलर ऑप्शन में है अवेलेबल
  • हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से है लेस

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

पेबल ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Pace Pro को लॉन्च कर दी है। वाच में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। वाच का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। वाच की 1.7 इंच की कर्व्ड एचडी डिस्प्ले इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देती है। आई जानते है इस वाच के कुछ ख़ास फीचर्स।

Pebble Pace Pro Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो वाच में 1.7-इंच की कर्व्ड एचडी डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही वाच में दाहिनी तरफ एक फिजिकल बटन भी दिया गया है जिससे आप वाच को नेविगेट कर सकते हैं। वाच के चारों तरफ मैट फ़िनिश दी गई है। इसके आल्वा वाच में 100 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं जिन्हें डेडिकेटेड ऐप से कस्टमाइज भी कर सकते है। वाच के ख़ास फीचर की बात करें तो वाच में रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापने के लिए SpO2 सेंसर जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं से ये स्मार्टवॉच लेस है। इसमें हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सेंसर भी देखने को मिलता है ।

Pebble Pace Pro Battery

वाच में 8 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए है और स्लीप ट्रैकिंग भी मिलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो स्मार्टवॉच में 15 दिनों की बैटरी बैकअप मिलता है और यह वाटर-रेसिस्टेंट भी है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट गेम्स, स्लीप ट्रैकर और वेदर ऐप है। स्मार्टवॉच म्यूजिक को कंट्रोल कर सकती है और कॉल को म्यूट या रिजेक्ट करने की भी सुविधा देती है। इसमें स्मार्ट अलार्म फीचर भी दिया गया है।

कंपनी ने इस पर कहा!

कंपनी का इस पर केहना है कि एक ब्रांड के रूप में पेबल हमेशा किसी भी उत्पाद को विकसित करते समय ग्राहकों की जरूरतों और आवश्यकताओं को बहुत ध्यान से सुनता है। हमने इसे वाच को फीचर-पैक, और वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टवॉच बना दिया है।

Price Of Pebble Pace Pro

Pebble Pace Pro

Pebble Pace Pro

भारत में इस स्मार्टवॉच की शुरूआती कीमत लगभग 2,999 रुपये रखी गई है। वॉच चार कलर ऑप्शन गोल्डन ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और जेट ब्लैक में Amazon India की वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

Also Read : OnePlus Android 12 Update वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स को मिला एंड्राइड 12 का अपडेट

Also Read : OnePlus 9RT की भारत में धमाकेदार एंट्री, लेटेस्ट फीचर्स से है लेस

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT