India News (इंडिया न्यूज), POCO C61 भारत में कल यानी 26 मार्च को लॉन्च होगा। पोको का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए POCO C51 का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन की कीमत हाल ही में लीक हुई है। साथ ही इस बजट स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आ गए हैं। पोको ने हाल ही में भारत में POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की C सीरीज के इस अल्ट्रा बजट फोन का मुकाबला Lava, Infinix, Tecno जैसे ब्रांड्स के बजट फोन से होगा तो चलिए जानते हैं पोको के इस फोन के बारे में पूरा डिटेल्स।
क्या है इस फोन की कीमत
POCO C61का यह फोन भारत में कल 26 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया जा सकता है। इस अल्ट्रा बजट फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक पोको का यह स्मार्टफोन Redmi A3 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Russia ने मॉस्को हमले पर अमेरिका के बयान जताया संदेह, कहा-‘क्या यकीन है कि यह इस्लामिक स्टेट था?’
जानिए क्या है फीचर्स
- पोको के इस बजट स्मार्टफोन में 6.71 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।
- इस बजट स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन होगी, जो इसे टूटने से बचाएगी। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
- POCO C61 में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा।
- पोको के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया जाएगा।
- यह स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ 10W USB टाइप C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल 4G सिम कार्ड जैसे फीचर्स होंगे।
Delhi: दिल्ली में होली खेलते समय हाईटेंशन तार के संपर्क आये लोग, 6 घायल