India News (इंडिया न्यूज़), Poco X6 Neo 5G: अगर आप भी फोन लेने का प्लान बना रहे तो आपके लिए ये खबर जरुरी है। पोको ने अपने ग्राहक के लिए स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन वाला नया फोन Poco X6 Neo को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 16 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया है। तो चलिए जानते हैं पोको के नए लॉन्च हुए फोन के स्पेक्स और कीमत के बारे में –
- प्रोसेसर- Poco X6 Neo फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
- डिस्प्ले- पोको फोन 6.67 इंच फुल एचडी + 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
- रैम और स्टोरेज- कंपनी ने पोको फोन को 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है।
- कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो पोको फोन को 108MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ लाया गया है।
- बैटरी- पोको X6 नियो फोन को 5000mAh बैटरी के साथ और 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है।
क्या है फोन की कीमत?
इस फोन के कीमत की अगर बात करें तो, कंपनी ने पोको X6 Neo फोन को 15999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इस कीमत पर फोन का बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) खरीदा जा सकता है। फोन के टॉप वेरिएंट की अगर बात करें तो डिवाइस (12GB+256GB) को 17999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
वहीं, बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत पर 1000 रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को मिल रहा है।
ये भी पढ़े- Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 4 ठिकानों पर हुई छापेमारी
वेरिएंट | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट के बाद कीमत |
8GB+128GB | 15,999 रुपये | 14,999 रुपये |
12GB+256GB | 17,999 रुपये | 16,999 रुपये |
बिक्री कब होगी लाइव ?
दरअसल, कंपनी ने इस फोन को अर्ली बर्ड सेल में खरीदने का मौका दे रही है। पोको के इस नए लॉन्च हुए फोन को आज यानी 13 मार्च 2024 को शाम 7 बजे से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
- अर्ली बर्ड सेल – शाम 7 बजे, 13 मार्च 2024
- वेबसाइट- फ्लिपकार्ट
ये भी पढ़े- Fire in Delhi: दिल्ली के शास्त्री नगर की इमारत में लगी आग, 4 की हुई मौत