इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Power Extensions: घर हो या आफिस हर जगह पावर एक्सटेंशन का उपयोग (use) किया जाता है। लेकिन पावर एक्सटेंशन इस्तेमाल करते समय सावधानी भी रखनी चाहिए नहीं तो इसके ओवर लोड करने पर या क्षमता से अधिक टूल्स इनमें लगाने पर नुकसान होने की संभावना रहती है। (ideas) जैसे कि एक्सटेंशन का केबल छोटा होने पर कई बार लोग एक से ज्यादा एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर लेते हैं। इससे शॉर्ट सर्किट होने का जोखिम रहता है और एक्सटेंशन खराब हो सकते हैं। इसलिए एक ही एक्सटेंशन का उपयोग करें। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ (care) सावधानियां।
(mistakes) कॉफी मेकर, माइक्रोवेव और टोस्टर आदि को कभी भी पावर स्ट्रिप में नहीं लगाना चाहिए। पावर स्ट्रिप इतनी मात्रा में ऊर्जा प्रदान नहीं कर सकती है, जितने की जरूरत होती है। इन उपकरणों को सामान्य पावर आउटलेट की जरूरत होती है। पावर स्ट्रिप से उपकरण खराब होने की आशंका रहती है
प्रत्येक पावर स्ट्रिप में सीमित क्षमता होती है, जिसका अर्थ है कि वो एक सीमा तक की बिजली का लोड ले सकता है। क्षमता से अधिक उपकरण लगाने पर एक्सटेंशन की प्लास्टिक बॉडी पिघल सकती है और एक्सटेंशन खराब हो सकता है। इसलिए पहले पावर लोड (क्षमता) जांच लें उसके बाद ही उपकरण को इसके जरिए इस्तेमाल करें।
हेयर ड्रायर, कर्लिंग आयरन, हेयर स्ट्रेटनर और अन्य सौंदर्य उपकरण बिजली अधिक लेते हैं, जो एक्सटेंशन की क्षमता के अनुसार नहीं बने होते। इस कारण कई बार एक्सटेंशन या उपकरण तक खराब हो जाते हैं। इसलिए ऐसे सौंदर्य उपकरणों को मुख्य स्विच बोर्ड में ही लगाया जाना चाहिए।
कई घरों में देखा जाता है कि एक्सटेंशन का इस्तेमाल हो रहा है और वो कमरे में फैला हुआ नहीं दिखना चाहिए। इसके लिए लोग ऊपर से दरी या कालीन डाल देते हैं। इससे एक्सटेंशन छुप तो जाते हैं लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा रहता है। इसलिए इसे ना ही कपड़े के ऊपर रखें ना ही कपड़े आदि से ढकें।
पावर स्ट्रिप्स जगह के अनुसार बनाए जाते हैं, जैसे कुछ को बाहरी उपयोग के लिए डिजाइन किया जाता है तो कुछ को घरेलू उपयोग के लिए। इसलिए घरेलू एक्सटेंशन का उपयोग बाहर करने का प्रयास ना करें। यह मौसम और पानी के हिसाब से डिजाइन नहीं किए जाते हैं।
Also Read : OnePlus Android 12 Update वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स को मिला एंड्राइड 12 का अपडेट
Also Read : OnePlus 9RT की भारत में धमाकेदार एंट्री, लेटेस्ट फीचर्स से है लेस
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…