होम / Boult ProBass ZCharge लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Boult ProBass ZCharge लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Sameer Saini • LAST UPDATED : January 5, 2022, 12:16 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Boult ने भारत में अपने नए वायरलेस नेकबैंड Boult ProBass ZCharge को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन्स 40 घंटे तक के बैटरी बैकअप के साथ आते है और इनमें 14.2 mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह ईयरफोन्स केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 15 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। आइए जानते है इन ईयरफोन्स के कुछ ख़ास फीचर्स।

Specifications Of Boult ProBass ZCharge

स्पेसिफिकेशन्स कि बात करें तो ये ईयरफोन्स लेटेस्ट Bluetooth v5.2 के साथ आते है। इसके अलावा इयरफोन्स में 14.2 mm के ड्राइवर्स दिए गए है। जिससे इनकी साउंड क्वालिटी और भी बढ़ जाती है। साथ ही इन इयरफोन्स में ऐरोस्पेस-ग्रेड एलॉय माइक्रो वूफर्स का यूज किया गया है। इसके साथ ही इन ईयरफोन्स में IPX5 रेटिंग दी गई है जो पानी और पसीने से इन्हे खराब होने से बचाती है।

बैटरी होगी कमाल (Boult ProBass ZCharge)

वहीं इन ईयरफोन्स में कमाल का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। कपंनी का कहना है कि इसकी बैटरी 40 घंटे तक चल सकती है। जो 10 मिनट के चार्ज में 15 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देती है। साथ ही इन्हे चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इन ईयरफोन्स में Google Assistant और Siri जैसे फीचर भी दिए गए है। जिनकी सहायता से आप अपनी आवाज़ से ही म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हो।

Price Of Boult ProBass ZCharge

इन ईयरफोन्स की भारत में शुरूआती कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इन इयरफोन्स को आप Amazon से खरीद सकते है जो ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन्स में आते है ।

Also Read : Moto G71 भारत में जल्द देगा दस्तक, मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.