इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Ptron FORCE X11: Ptron ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Ptron FORCE X11 को लॉन्च कर दिया है। वाच में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। ख़ास फीचर की बात की जाये तो वाच में ब्लूटूथ कॉलिंग ऑप्शन भी मिलता है, इसकी शुरूआती कीमत 2800 रुपये से भी कम बताई जा रही है। बाजार में इस स्मार्टवॉच का मुकाबला Boat, Fire-Boltt और CROSSBEATS जैसी कंपनियों के साथ होने वाला है। आइये जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में
इस स्मार्टवॉच ने आपको ब्लूटूथ V5.1 चिपसेट और बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ वायरलेस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। आपको इसमें इनकमिंग कॉल्स के लिए हैंड्स-फ्री स्मार्ट नोटिफिकेशंस, SMS और social media अलर्ट की सुविधा भी मिलेगी। यह वॉच square शेप वाले डायल के साथ आती है। जिसमे आपको 1.7 इंच का HD कलर डिस्प्ले भी दिया गया है, जो आपको crisp graphics और mplified brightness के साथ ऑफर करता है। यह स्मार्टवॉच हेल्थ, ब्लड ऑक्सीजन, फिटनेस और मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी देने की सुविधा देता है और साथ ही साथ इसमें 7-एक्टिव स्पोर्ट्स मोड भी शामिल हैं। (Ptron FORCE X11 )
यह वॉच फुल चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे का समय लेती है इसकी बैटरी लाइफ करीब 7 दिनों तक की रहती है। यह स्मार्टवॉच दिन में तो आपकी गतिविधि को ट्रैक करेगी ही, साथ ही रात में सोते हुए भी आपको ट्रैक करने की सुविधा देगी। आप वॉच में Force X11 को DaFit ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते है।
यह शानदार स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन: ओनिक्स ब्लैक एंड स्वेड पिंक में आती है। इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 2,799 रुपये होगी और उसे अमेजन इंडिया के जरिए इस वॉच को खरीदा जा सकता है। और साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टवॉच एक साल की वारंटी के साथ आयी है।
Also read : Honor Watch GS 3 Smartwatch लॉन्च, फीचर्स जान आप भी कहेंगे ‘वाच हो तो ऐसी’
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…