इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo 23 5G और Vivo V23 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G सपोर्ट के साथ साथ कमाल के फीचर्स से लेस है। वहीं इन स्मार्टफोन्स को आप 14 जनवरी से फ्लिपकार्ट से प्री आर्डर कर सकते है। आइये जानते है Vivo V23 Pro 5G के कुछ ख़ास फीचर।

Specifications Of Vivo V23 Pro 5G

वहीं बात करें Vivo V23 Pro 5G की तो इसमें 6.56 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही फ़ोन में मेडिएटेक डीमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 12GB की RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। बाकि सभी कैमरा फीचर्स Vivo V23 के समान ही हैं। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 5G डुअल बैंड मिलते है जिसके साथ WiFi, USB टाइप-C जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। Vivo V23 Pro 5G में 4,300mAh की बैटरी देखने को मिलती है।

India’s First color Changing Smartphone

वहीं आपको बता दें वीवो का यह फ़ोन अपना रंग भी बदलता है जी हां, फ़ोन का बैक पैनल इस पर से डिज़ाइन किया गयाहै की रौशनी में यह फ़ोन अपना रंग बदल लेता है।

Price Of Vivo V23 Pro 5G

Vivo V23 Pro 5G के बेस वेरिएंट (8GB RAM and 128GB Storage) की शुरूआती कीमत लगभग 38,990 रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट (12GB RAM और 256GB स्टोरेज) की कीमत लगभग 43,990 रुपये है। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जो ब्लैक और गोल्ड में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Also Read : Xiaomi 11i Series भारत में लॉन्च, 120वॉट फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube