इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

वीवो अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold लेकर आया है। जिसमें सामने की तरफ 6.53 इंच का छोटा AMOLED डिस्प्ले होता है इसके साथ ही कंपनी ने Vivo X Note प्रीमियम स्मार्टफोन और Vivo Pad टैबलेट को भी लॉन्च किया है।

वीवो ने आपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold को आज चीन में लॉन्च किया है। कंपनी का यह फोन काफी हद तक सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G जैसा ही है। इसमें चार रियर कैमरा, 4600mAh बैटरी और 60x डिजिटल जूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ वीवो ने Vivo X Note प्रीमियम स्मार्टफोन और Vivo Pad टैबलेट को भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं दोनों नए फोन्स की ज्यादा डिटेल्स:

Features of Vivo X Fold

कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.03-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन वाला है। इसमें एक दूसरा डिस्प्ले भी दिया गया है, जो 6.53-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। फोन में स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड, 12MP पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 5X ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। डिवाइस में 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। इसकी बैटरी 4600mAh की है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Features of Vivo X Note

Vivo X Note स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen1 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2x ज़ूम वाला 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 5x ज़ूम सपोर्ट वाला 8MP का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है।

Price of Vivo X Fold

कंपनी ने फिलहाल इन डिवाइसेस को चीन में लॉन्च किया है। Vivo X Fold दो स्टोरेज में आता है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 8,999 (करीब 1,07,200 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (करीब 1,19,100 रुपये) है।

इसी तरह, Vivo X Note तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5999 (करीब 71,400 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (करीब 77,400 रुपये) और 12GB + 512GB की कीमत CNY 6999 (करीब 83,300 रुपये) है।

Also Read : जिओ के इन प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन Jio Prepaid Plans with Free Disney+ Hotstar Subscription

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube