इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y21T लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह फ़ोन इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। फ़ोन में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। वही ऐसी खबरे भी सामने आ रही है की यह स्मार्टफोन जल्द हे भारत में भी लॉन्च हो सकता है। फोन के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें सामने की तरफ से वॉटरड्रॉप-स्टाइल वाले डिस्प्ले नॉच देखने को मिलती है। आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। साथ ही यह फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर Run करता है, जो Funtouch OS 12 पर आधारित है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन की स्मूथनेस के लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही आंखो का ख़ास ख्याल रखते हुए कंपनी ने फोन में आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया है। इसके अलावा फ़ोन में 4GB RAM के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन के ख़ास फीचर की बात करें तो फ़ोन में वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो f/1.8 अपर्चर वाले 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही 2 MP का सुपर मैक्रो कैमरा और 2 MP का बोकेह कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का कैमरा है। इसके अलावा फ़ोन में कैमरा के बहुत से फीचर्स भी देखने को मिलते है
स्टोरेज की बात करें तो फ़ोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ V5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है। इसके अलावा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है ।
वीवो का यह फ़ोन एक ही वेरिएंट में आता है जो 4GB+128GB स्टोरेज में आता है। इस की शुरूआती कीमत 16,490 रुपये रखी गई है।
Also Read : Motorola Defy जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.