इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y32 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। यह स्मार्टफोन एक बजट केटीगीरी के अंदर आने वाला स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फ़ोन की पर्फोमन्स के लिए इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर देखने को मिलता है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में डुअल नैनो सिम दिया गया है सेहत ही यह फ़ोन Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है। इसमें 6.51-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x RAM दी गई है।
ख़ास बात यह है की इस फ़ोन में इसे बिल्ट-इन स्टोरेज की मदद से RAM को 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इसके आलावा फ़ोन में 128GB ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
फ़ोन में पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo Y32 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फ़ोन की शुरूआती कीमत लगभग 16,700 रुपये रखी गई है। ये कीमत इसके एकमात्र वैरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इसे वीवो चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन को Foggy Night और Harumi Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसे भारत जैसे दूसरे मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
Also Read : Flipkart Big Saving Days Sale 2021 सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Also Read : हुआवेई का फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei P50 Pocket इस तारीख को होगा लॉन्च
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.