India News (इंडिया न्यूज), Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार बहुत नजदीक है। बहुत से ऐसे भाई बहन हैं जो एक दूसरे से दूर हैं। जो अभी तक राखी या गिफ्ट नहीं सेंड कर पाए हैं। उनके लिए हम लेकर आए हैं शानदार तरीका।
आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताएं जिससे आपकी राखी या आपका गिफ्ट दो घंटे से भी कम समय में पहुंच जाएगा। इन ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये ऐप्स सेम डे डिलीवरी ऑप्शन के साथ आते हैं या फिर आप जिस भी डेट को राखी पहुंचाना चाह रहे हैं उस डेट को पहुंच जाएगा।
ये हैं वह Apps
1 Fnp 2 घंटे लेता है
सबसे पहले हम बात करेंगे Fnp की जो दावा करता है कि वह 2 घंटे में सामान डिलीवर करता है। अगर आप को अपने भाई को राखी या गिफ्ट सेंड करना है तो यह ऐप 2 घंटे में आपका काम कर देगा। इतना ही नहीं इस ऐप पर आपको कई सुविधाएं भी मिलेंगी जैसे ; गिफ्ट हैंपर, कॉम्बो, स्वीट्स और चॉक्लेटस।
2.igp अच्छा ऑप्शन
यह भी ऐप बहुत तेजी से सामान पहुंचाता है। इसपर आपको घर बैठे ही कई ऑप्शन मिल जाएंगे। यहां से आप बेस्ट गिफ्ट या राखी सलेक्ट कर भेज सकते हैं।
3.WINNI क्विक डिलीवरी
विनी ऐप आपकी मदद को है हाजिर। इस ऐप से आप अपने भाई को तुरंत गिफ्ट भेजें। इतना ही नहीं इस पर सामान भी बहुत सस्ता है।
यह आपके बजट में आपका काम कर देगा।
4.Amazon प्राइम मेंबर
ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Amazon भी अपने ग्राहकों को सेम डे डिलीवरी का शानदार ऑप्शन देता है। यहां से आप बुके (फूलों का गुलदस्ता), या कई तरह के गिफ्ट, राखी सेंड कर सकते हैं। वहीं अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो डिलीवरी फ्री।
5. Archies को चुने
यह ऐप यंगस्टर्स के बीच बहुत ही ज्यादा चर्चित है। ये आपको गिफ्ट्स खरीदने के बहुत सारे ऑप्शन देगा।
ध्यान रहे ऐप्स के बारे में दी गई जानकारी प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी के आधार पर है। इसका इस्तेमाल करने से पहले खुद एक बार जांच लें।
यह भी पढ़ें:-
- गिफ्ट करें ये स्मार्टवॉच, मिल रहा 70 प्रतिशत तक ऑफ
- WhatsApp ला रहा कई धमाकेदार फीचर, जान कर कहेंगे है मजेदार