India News ( इंडिया न्यूज़ ) Realme GT 5 Pro : Realme एक और तगड़ा स्मार्टफोन मार्केट में उतर रही है। इस फोन का नाम Realme GT 5 Pro है, जिसके जबरदस्त फीचर्स दिल जीत लेने वाले हैं। हाल ही में कंपनी ने Realme GT 5 को मार्केट में लॉन्च किया था। अब इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन यानी Realme GT 5 Pro की मार्केट में दस्तक देने की बारी है। यह स्मार्ट फोन जबरदस्त डिवाइस के साथ लॉन्च होने वाला है। हालांकि, डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही फोन मार्केट आने वाला है। यहां जानिए इसके फीचर्स के बारे में..
Realme GT 5 Pro के फीचर्स
ये स्मार्टफोन बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें अपग्रेड टेलीफोटो कैमरा सेंसर भी मिल सकता है। यह फोन पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है जिसका सरफेस एरिया करीब 10 हजारmm स्क्वायर होगा और इसमें अपग्रेडेड टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही Realme GT 5 Pro की TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 6.78 इंच इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1264×2780 है।
Realme GT 5 Pro कब होगा लॉन्च
Realme ने ऑफिशियली इस फोन की लॉन्चिंग डेट रिवील नहीं की है। लेकिन लीक्स के मुताबिक, इसे नवंबर के आखिरी डेट तक लॉन्च किया जा सकता है। Qualcomm के नए लॉन्च हुए फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने वाले Nubia, हॉनर के फोन Red Magic 9 Pro और हॉनर 100 को 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –
Lamborghini Revuelto: भारत में इस दिन लैंबोर्गिनी रेवुएल्टो होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Countries Allow Indian DL: इन देशों में कार/बाइक चलाने के लिए इंडियन लाइसेंस ही है काफी!