इंडिया न्यूज़, Gadgets news in Hindi : Realme अपने एक र्जुअल इवेंट के दौरान दो नए अफोर्डेबल रेंज वाले स्मार्टफोन्स Realme Narzo 50 5G Series के साथ Realme Techlife Watch SZ100 को लॉन्च करेगी। यह इवेंट 18 मई को रखा गया है जिसके दौरान इन दोनों डिवाइसेस को लॉन्च किया जायेगा।
साथ आपको इन डिवाइसेस की सेल की जानकारी भी दे ही देते है तो आपको बता दे इन डिवाइसेस की सेल इस महीने के आखिरी में शुरू होगी। कंपनी ने इन डिवाइसेस की माइक्रो साइट भी लाइव कर दी है, जिस पर इनके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की जानकारी मौजूद है। आइये एक नज़र डालते है इन डिवाइसेस के फीचर्स पर।
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस Series में दो स्मार्टफोन Nrazo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G होंगे। इनमें से एक मॉडल में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट मिलेगा और इस सीरीज को आप ऐमेजॉन से खरीद सकेंगे। यह इवेंट 18 मई दोपहर 12.30 बजे लाइव होने वाला है और आपको यह इवेंट दोपहर 12.30
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार Narzo 50 5G में 6.6-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है। साथ यह स्मार्टफोन Dimensity 810 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। आपको इस फोन में 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। हैंडसेट डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा और सेकेंडरी लेंस 2MP का होगा।
फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी कीमत 14 हजार रुपये के आसपास होगी। वहीं प्रो वेरिएंट में 6.4-inch का डिस्प्ले मिलेगा। हैंडसेट Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 128GB स्टोरेज मिल सकता है।
यूजर्स को 6GB RAM और 8GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। रियर साइड में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस वेरिएंट की कीमत 22 हजार रुपये हो सकती है।
इन दोनों हैंडसेट के साथ कंपनी Realme TechLife Watch SZ100 भी लॉन्च करेगी, जो 1.69-inch की स्क्रीन और 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर के ज़रिये अब बिजली का कंट्रोल रहेगा आपके हाथ में
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…