इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10S स्मार्टफोन का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में इम्प्रूव्ड मेमोरी और ज्यादा रैम दी गई है। फोन आज से खरीद के लिए उपलब्ध है । आपको बता दे यह फ़ोन भारतीय बाजार में इस साल मई में लॉन्च किया गया था। उस टाइम स्मार्टफोन के दो ही वैरिएंट कंपनी द्वारा पेश किए गए थे । पहले यह फ़ोन केवल 6GB RAM के साथ ही उपलब्ध था। पर वहीं अब यह फ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इस वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। खरीद के लिए यह फ़ोन Amazon.com, Mi.com and Mi Home पर उपलब्ध है ।
रेडमी का यह फ़ोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है साथ ही फोन में एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 देखने को मिलती है डिस्प्ले की बात करें तो फ़ोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 1100nits की पीक ब्राइटनेस, 4,500,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन शामिल है। रेडमी नोट 10एस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ Mail-G76 MC4 जीपीयू और 8 जीबी तक LPDDR4x रैम व 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.45 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर आदि शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। साथ ही फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.46×74.5×8.29mm और वज़न 178.8 ग्राम है। इस फ़ोन में वाटर और डस्ट रसिस्टेंस फ़ोन को बचने के लिए IP53 रेटिंग दी गई है।
Also Read : Upcoming Bikes and Cars launch in December 2021 दिसंबर में लॉन्च होने वाली बाइक्स और कारों की सूचि
Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा
Contents:Как определить разворот тренда на ФорексТест стратегии форекс «Лимитка»: +95,14% по GBP/USD за 12 месПример…
Navratri 2022 9th Day Maa Siddhidatri Puja Vidhi Vrat Katha Mantra Aarti in Hindi: नवरात्र…
Contents:Selling your item to BuyBackWorld is as easy as…GoPro swings to a surprise profit but…
Contents:India DictionaryProject Finance & Structuring SBUTop Reasons to Start Investing at an Early AgeManaging money…
Sonia Gandhi Meet Opposition parties : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को वीडियो…
Bollywood Actress Troll : 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस…