इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Reliance Jio New Prepaid Plans एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके तुरंत बाद वोडाफोन आईडिया भी इसमें पीछे नहीं हटा। वहीं अब मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने अपने सभी प्लान में यह बढ़ोतरी 20 फीसदी तक की है। यह बढ़ोतरी आज से लागु हो गई है। यानी जिस रिचार्ज पर पहले आप 75 रुपए का पेमेंट करते थे उसके लिए आज से 91 रुपए चुकाने होंगे। आइए जानते है सभी प्लान्स के बारे में
इस प्रकार होंगे सभी प्लान्स (Reliance Jio New Prepaid Plans)
अब भी सबसे सस्ते है जिओ प्लान्स
रेट बढ़ने के बाद भी अगर हम अन्य कंपनियों जैसे एयरटेल, Vi और जियो के प्लान्स से तुलना करें तो पाएंगे कि जियो के प्लान्स बाकी दोनों कंपनियों से सस्ते हैं। एयरटेल और Vi के ज्यादातर प्लान्स के रेट एक जैसे ही हैं।
आज से लागू हुई नई टैरिफ दरें (Reliance Jio New Prepaid Plans)
बीते रविवार को नई टैरिफ दरों की घोषणा की गई थी जो आज से लागु हो गई है। कंपनी ने इस पर यह दावा किया है कि प्रीपेड प्लान की बढ़ोतरी के बाद भी यह अन्य टेलीकॉम सेक्टर की नई दरों से सस्ती हैं। कंपनी ने प्लान्स की कीमतों में 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। सबसे ज्यादा 480 रुपये की वृद्धि 365 दिन की वैलिडिटी वाले उस प्लान में की गई है, जो अभी 2399 रुपये में पड़ता है।
एयरटेल व वोडाफोन आइडिया ने कितने फीसदी की (Reliance Jio New Prepaid Plans)
एयरटेल ने वॉइस प्लान, अनलिमिटेड वॉइस प्लान और डेटा टॉप-अप सहित विभिन्न प्रीपेड प्लान की दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसकी बढ़ी हुई नई दरें शुक्रवार 26 नवंबर से लागू हो गईं। वहीं वोडाफोन आइडिया ने भी टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वोडाफोन आइडिया ने सभी प्लान में मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। बढ़ी हुई दरें 25 नवंबर से प्रभावी हो गईं। अपने ग्राहकों को लगातार खोने के बावजूद वोडाफोन आइडिया की ओर से दरों में बढ़ोतरी की गई है।
Read More : Vivo Y32 का फर्स्ट लुक आया सामने, लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
Also Read : Poco First Laptop पोको भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है अपना पहला लैपटॉप, लीक्स में सामने आई जानकारी