India News(इंडिया न्यूज), Upcoming Royal Enfield Bullet 350: बुलेट लवर के लिए खास न्यूज। आज यानि 1 सितंबर को इंडिया में  रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने नए  बुलेट 350 से पर्दा उठा देगा।
नई बुलेट 350 को कंपनी लॉन्च कर देगी। बता दें कि आरई बुलेट 350 अपने शानदार लुक, डिजाइन और आरामदायक सवारी के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। ऐसे में बहुत से ग्राहक आरई बुलेट 350  के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं। चलिए इसके डिजाइन, इंजन और कीमत से रुबरु होते हैं।

डिजाइन कर देगा मदहोश

खबरों के अनुसार नए बुलेट को  मोडिफाइड स्टाइल देकर इसे आकर्षक बनाया गया है। इसमें ग्राहकों को  स्विचगियर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट जैसी कई नई फीचर मिलने की उम्मीद है।
लॉन्चिंग के बाद ही एग्जेक्ट और पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। इसके अलावा इसमें नया हेडलैंप-टेल लैंप और नए टर्न इंडिकेटर भी हो सकते हैं। नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी डबल-क्रैडल चेसिस से लैस कर दिया गया है।

इंजन धांसू

वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें आपको क्लासिक 350, हंटर 350 और मिटिओर 350 की तरह 349 CC, SOHC जे-सीरीज इंजन होने की संभावना है। इसकी खासियत ये है कि यह  6,100 rpm पर 20 hp की मैक्सिमम पावर और 4,000 rpm पर 27 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है।

कीमत कर सकता है परेशान

कीमत आपको सकते में डाल सकता है। नई बुलेट 350 का प्राइस पिछले मॉडल की तुलना में बढ़ा दिया गया है। पिछले मॉडल की मौजूदा कीमत 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। तो संभावना है की नई की कीमत अधिक हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-