इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A13 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑनलाइन इस फ़ोन के कुछ रेंडर्स सामने आए हैं, जिसमें फोन का डिज़ाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है फ़िलहाल यह फ़ोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही सामने आया है लीक्स की माने तो यह फ़ोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमें 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। फोन में 8GB RAM और 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
लीक्स में सामने आए रेंडर्स में यह साफ हो गया है की स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी डिज़ाइन के साथ देखने को मिल सकता है। फ़िलहाल फ़ोन ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है। वहीं, पुराने लीक्स में फोन ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया था। इन रेंडर्स में Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में देखा गया है, जिसमें पतले किनारे मौजूद है।
रियर कैमरा पैनल की बात करें, तो फोन अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में नए डिज़ाइन के साथ देखा गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की यह रेंडर्स कितने सही है।
सैमसंग का यह फ़ोन 4G और 5G वेरिएंट दोनों में देखने को मिल सकता है। हाल ही में फोन ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके तुरंत लॉन्च के संकेत मिले थे। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 के साथ स्पॉट किया गया था। इसके अलावा, यह भी जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 18,400 रुपये होगी। हालांकि, Samsung ने फिलहाल स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी साँझा नहीं की है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें हमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, इसके साथ तीन RAM और Storage विकल्प मिल सकते हैं। यह होंगे- 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB हो सकती है। डिस्प्ले साइज की बात करें तो इस फोन में 6.48 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है।
साथ ही रेंडर्स से इशारा मिलता था कि सैमसंग गैलेक्सी ए13 स्मार्टफोन का वॉल्यूम और पावर बटन बाएं किनारे पर स्थित होगा। वहीं, फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन पर स्थित होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फ़ोन लॉन्च कब होगा इस पर फ़िलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
Also Read : ओप्पो जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई OPPO Reno7 Series, लॉन्च से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन्स
Also Read : OnePlus 10 Pro के लीक्स में सामने आए कैमरा फीचर्स, जानिए क्या होगा ख़ास
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…