India News (इंडिया न्यूज़),Samsung Galaxy M34 5G: साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार 7 जुलाई को ‘सैमसंग गैलेक्सी M34 5G’फोन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, सेमसंग कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M34 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। वैसे आपको बता दें कि, Samsung Galaxy M34 5G इंट्रोडक्टरी प्राइस है।
बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी M34 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसके साथ परफॉर्मेंस के लिए फोन में सैमसंग एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 बेस्ड सैमसंग वन UI मिलता है।
वहीं बात अगर फोन के कैमरा की करे तो, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वाटर ड्रॉप डिजाइन के साथ 13 MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ साथ पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी M34 में 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और सबसे खास बात ये है कि, सेमसंग कंपनी ने दावा किया है, कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर दिनभर का बैकअप देगी।
लॉन्च होने के तुरंत बाद हीं सैमसंग गैलेक्सी M34 ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि, अमेजन प्राइम कस्टमर्स ही फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बायर्स 15 जुलाई से रेगुलर सेल के जरिए फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़े-
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…