India News (इंडिया न्यूज़), Samsung Galaxy Unpacked 2023, नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग इस साल अपना Galaxy Unpacked इवेंट जुलाई में आयेजित करेगी। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में यह कंपनी का पहला अनपैक्ड इवेंट होगा। आमतौर पर हर साल इस इवेंट में सैमसंग अपने नए डिवाइस पेश करती है। इस साल भी कंपनी के नए फोल्डेबल डिवाइस से पर्दा उठाया जा सकता है।
सैमसंग ने फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि इवेंट में कौन-कौन से डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन इस बात को जरूर साफ कर दिया है कि अगले महीने होने वाले इस इवेंट में कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल डिवाइस पेश करेगी।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग अपने फेल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 7.6 इंच का इंटरनल डिस्प्ले और 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने की संभावना है। नए फोन में कंपनी पहले गैलेक्सी फोल्ड डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर हिंज दे सकती है। यह हिंज डिवाइस को काफी मजबूत और ड्यूरेबल बनाएगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले और हिंज के साथ वॉटरड्रॉप मिलेगा।
फोल्डेबल फोन के साथ ही सैमसंग इस इवेंट में गैलेक्सी टैब S9 सीरीज को भी पेश कर सकती है। इस सीरीज में गैलेक्सी टैब S9, टैब S9 प्लस और टैब S9 अल्ट्रा आ सकते हैं। अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज के आने की भी संभावना है। इसके अलावा इवेंट में गैलेक्सी बड्स 3 भी लॉन्च हो सकता है।
सैमसंग ने पहला Galaxy Unpacked इवेंट मार्च 2010 में लास वेगास में आयोजित किया था। इसके बाद कंपनी अलग-अलग देशों में इस इवेंट का आयोजन करती है। अब तक अनपैक्ड इवेंट को लंदन, न्यूयॉर्क, बर्लिन, और बार्सिलोना में आयोजित किया जा चुका है।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को दक्षिण कोरिया में आयोजित करने की एक खास वजह है। दक्षिण कोरिया में फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है। 2022 में कोरियाई बाजार में 13.6 प्रतिशत फोल्डेबल फोन की बिक्री हुई थी।
ये भी पढ़ें – मारुति ने लॉन्च की जबरदस्त ऑफरोडिंग फीचर्स वाली एसयूवी, यहां देखें सभी वेरिएंट्स की कीमत
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…