संबंधित खबरें
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
India News(इंडिया न्यूज), Shahrukh Khan Car Collection: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी अपकमिंग मूवी ‘Jawan’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। किंग खान को चाहने वाले उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी बहुत कुछ जानना चाहते हैं।
किंग खान क्या खाते हैं, किस ब्रैंड के कपड़े पहनते हैं, परफ्यूम आदि के बारे में फैंस गूगल करते रहते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो उनके कार कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको बताएंगे किंग खान के कार कलेक्शन के बारे में।
कहा जाता है कि किंग खान के पास लग्जरी गाड़ियों की लंबी लिस्ट है। उन गाड़ियों में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे जैसी महंगी लग्जरी कार से लेकर सेंट्रो जिंग जैसी कारें भी हैं। इसके अलावा उनके पास एक लग्जरी वैनिटी वैन भी है।
Rolls Royce Phantom Drophead Coupe कार शाहरुख खान के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपये है।
दूसरे नंबर पर है BMW I8 कार। ये कार भी बहुत महंगी है। जिसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर/घंटा है।
बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज कन्वर्टिबल (BMW 6-Series Convertible) कार इसकी कीमत है 1.19 करोड़ रुपये। यह कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT) इस लग्जरी कार की कीमत 3.29 करोड़ रुपये से लेकर 3.91 करोड़ रुपये तक है। ये कार दुनिया की सबसे लग्जरी और स्टाइलिश कारों शुमार है।
एक्टर के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ( BMW 7 series) कार भी है। इस लग्जरी कार की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है।
अगली कार है लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट कार। इसे 1.64 करोड़ रुपये से लेकर 1.84 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। शाहरुख के अलावा बॉलीवुड में कई सेलेब्स के पास ये कार हैं।
टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota land cruiser) एक लग्जरी एसयूवी है। इसे 2.10 करोड़ रुपये में सेल किया जाता है।
लग्जरी सेडान कार ऑडी ए8 एल (Audi A8 L) शाहरुख के पास है। जिसकी कीमत 1.34 करोड़ से 1.63 करोड़ रुपये के बीच है। इसकी रफ्तार की बात करें तो यह सेडान कार केवल 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
बता दें कि शाहरुख लंबे समय से हुंडई इंडिया के ब्रांड अंबेसडर रहे हैं। यही कारण है कि उनके पास कार कलेक्शन में हुंडई की सैंट्रो जिंग से लेकर हुंडई आई10, हुडंई क्रेटा तो है ही। साथ में हाल ही में लॉन्च हुई, हुंडई 6ऑयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है।
इसके अलावा शाहरुख के पास एक ऐसा लग्जरी वैनिटी वैन है जो चलते फिरते होटल जैसी है। उसका नाम है वॉल्वो बीआर 9 वैनिटी वैन (Volvo BR 9 Vanity Van)
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.