होम / ऑटो-टेक / बार- बार Smartphone का Storage हो रहा फुल, अभी करें ये रामबाण इलाज

बार- बार Smartphone का Storage हो रहा फुल, अभी करें ये रामबाण इलाज

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : September 3, 2023, 9:34 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बार- बार Smartphone का Storage हो रहा फुल, अभी करें ये रामबाण इलाज

smartphones

India News (इंडिया न्यूज), Smartphone Storage: आप में से कई लोग बार बार फोन का स्टोरेज फुल हो जाने से परेशान हो जाते होंगे। हर बार स्टोरेज खाली करते ही भर जाता है। आप सोचते होंगे ऐसे कैसे हो सकता है। स्टोरेज फुल हो जाने से फोन स्लो काम करने लगता है।

यहां तक की आपको अगर जरुरी मेल करना है तो वो भी सेंड नहीं कर पाएंगे। हर बार कोशिश करने के बाद भी आपको ये परेशानी हो रही है तो हम लेकर आए हैं आपके इस परेशानी का राम बाण इलाज। इस परेशानी का हल आपेक फोन नमें ही छुपा है। अब हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपका फोन बहुत स्मूथ चलेगा।

क्या आप जानते हैं कि स्टोरेज की सबसे बड़ी परेशानी Whatsapp से होती है। आप में से कई लोग सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है। आज करोड़ों लोग  Whatsapp पर हैं।  Whatsapp पर हर दिन हजारों मैसेज आते रहते हैं। इसके साथ ही गैर जरूरी फोटो-वीडियो आते रहते हैं। चैट, फोटो-वीडियो आपके फोन के स्टोरेज को भरता है। इसे आपको हर जगह से डिलीट करना होगा। जान लेते हैं कहां और कैसे डिलीट करना होगा।

स्टोर मैनेजर में आप चेक कर सकते हैं कि कितना स्टोरेज बचा है और भरा है। इतना ही नहीं आप यह भी चेक कर पाएंगे कि किस फाइल ने कितना स्पेस ले रखा है। उसके बाद आप उन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

क्या करें

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स को ओपन करें।
  • ऐप की होम स्क्रीन पर थ्री डॉट पर दिखेगा, इस पर क्लिक करें। फिर सेटिंग्स में जाएं।
  • Storage and Data पर क्लिक करें।
  • फिर Manage Storage  को ओपन कर लें।
  • यहां आपको व्हाट्सऐप द्वारा यूज स्टोरेज की डिटेल, सजेशन और मीडिया साइज के मुताबिक चैट लिस्ट दिखाई देंगी।
  • यहां सबसे ज्यादा जगह लेने वाली फाइल को चेक कर डीलीट मार दें।
  • 5MB से बड़ी अगर कोई फाइल है तो उसे Delete बटन पर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़ें:-

 

Tags:

SmartphonesWhatsapp

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT