India News (इंडिया न्यूज़), UPI: आज कई लोग यूपीआई पेमेंट का यूज कर रहे हैं। फिलहाल इसका इस्तेमाल केवल  स्मार्टफोन में ही किया जा सकता है। लेकिन अब वो लोग भी इस ऐप का फायदा उठा पाएंगे जो कि केवल फोन का इस्तेमाल करते हैं। हाल के दिनों में HMD ग्लोबल ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया अफोर्डेबल फीचर फोन Nokia 105 Classic लॉन्च किया गया है। इसमें इन बिल्ट यूपीआई एप्लीकेशन ऐड है।

इन यूजर्स को फायदा

नोकिया के इस अफोर्डेबल फोन का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। Nokia 105 Classic फोन के चार वेरिएंट्स मार्केट में आ गए हैं। जिसके तहत सिंगल सिम, डुअल सिम, फोन विद चार्जर और फोन विद आउट चार्जर शामिल हैं।

Nokia 105 Classic के फीचर्स दमदार

800 एमएएच की बैटरी के साथ आए इस फीचर फोन में ढेरों कमाल के फीचर्स मौजूद हैं जिसके तहत;

  • 999 रुपये की शुरुआती कीमत
  • वायरलेस एफएम रेडियो
  • एफएम सुनने के लिए वायर वाले हेडसेट लगाने की जरूरत नहीं होगी।
  • 800 एमएएच की बैटरी
  • फुल चार्ज होने पर लंबा चलेगा
  • एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी

यह भी पढ़ें:-