इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

हॉनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 60 और Honor 60 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलती हैं। दोनों ही फ़ोन्स कमाल के फीचर्स से लेस है। साथ ही दोनों ही फ़ोन्स में 4,800 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 60 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, जबकि हॉनर 60 प्रो फोन में स्नैपड्रैगन 778G Plus प्रोसेसर देखने को मिलता है। दोनों ही फोन 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं आइए जानते है इन फ़ोन के बारे में

Specifications Of Honor 60

हॉनर का यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 आधारित MagicUI 5 पर काम करता है। साथ ही इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और DCI-P3 वाइड कलर गामुट मौजूद है। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मौजूद है।

Camera Features Of Honor 60

फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मौजूद है।

Honor 60 Pro specifications

हॉनर 60 प्रो फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड MagicUI 5 देखने को मिलती है। साथ ही फ़ोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और DCI-P3 वाइड कलर गामुट मौजूद है। फ़ोन की पावर के लिए इसमें लगा है स्नैपड्रैगन 778G Plus प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मौजूद है।

Camera Features Of Honor 60 Pro

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है।

दोनों ही फ़ोन्स में ये समान फीचर्स

इन दोनों ही फ़ोन्स में 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 15 मिनट में फोन को जीरो से 50% चार्ज कर देता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही इन दोनों ही फ़ोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

चीन में Honor 60 की कीमत

Honor 60 के पहले वेरिएंट 8 GB + 128 GB की कीमत लगभग 31,700 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत लगभग 35,200 रुपये है। इसका एक 12GB + 256GB मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत लगभग 38,800 रुपये है।

चीन में Honor 60 Pro की कीमत

इस फ़ोन की शुरुआती कीमत की बात करें तो फोन का 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत लगभग 43,500 रुपये है। साथ ही इसका एक 12 GB + 256 GB मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत लगभग 47,000 रुपये है। इस दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 10 दिसंबर से शुरू की जाएगी। वहीं बाकि देशो में इस फ़ोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज

Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube