इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
OPPO Reno7 Series : ओप्पो रेनो 6 के बाद अब कंपनी अब इसके सक्सेसर OPPO Reno7 सीरीज को लांच करने की तयारी कर रही है रिपोर्ट्स की मने तो यह फ़ोन 25 नवंबर को चीन में लॉन्च के लिए तैयार है। वही लॉन्च से पहले इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रही है, इसमें OPPO Reno7, Reno7 Pro, Reno7 SE तीनो मॉडल शामिल है यह तिने ही फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स के साथ आते है आइये जानते है इसके बारें में
ओप्पो रेनो सीरीज के पहले फ़ोन की बात करें तो सबसे पहला जो फ़ोन निकल कर सामने आता है वे है ओप्पो रेनो 7 लीक्स में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन तीन रंगों जैसे स्टार रेन विश (ब्लू), डॉन गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक में लॉन्च हो सकता है। इसमें आगे की तरफ पंच-होल पैनल और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। डिवाइस की मोटाई 7.59mm है। (OPPO Reno7 Series)
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स से पता चलता है कि रेनो 7 स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी द्वारा संचालित है, जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसमें पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। चीन में, यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है । (OPPO Reno7 Series)
ओप्पो रेनो सीरीज के दूसरे फ़ोन की बात करें तो वह OPPO Reno7 Pro हो सकता है जो Reno7 की तरह ही तीन रंगों में आएगा। यह आगे की तरफ पंच-होल डिस्प्ले और पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा यूनिट को स्पोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45mm है। Reno7 Pro डाइमेंशन 1200-मैक्स चिप और 65W रैपिड चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है । यह दो विकल्पों में आएगा जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है (OPPO Reno7 Series)
ओप्पो रेनो सीरीज के तीस फ़ोन की बात करें तो वह OPPO Reno7 SE हैं यह भी रेनो 7 और 7 प्रो के समान तीन रंगों में आएगा। Reno7 SE में पंच-होल डिस्प्ले और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। रेनो7 की तुलना में, एसई मॉडल में एक थिक चिन और एक अलग कैमरा एंगल में आता है। इसकी रिटेलर लिस्टिंग से पता चलता है कि यह दो विकल्पों में आएगा जैसे कि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। ओप्पो के यह तीनो ही फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स से लेस होंगे।
Also Read : Indian App Koo ने मचाया तहलका, बना एशिया के तीसरे नंबर का हॉटेस्ट प्रोडक्ट
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…