ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Stylus Pen For Android: अब फोन को उंगली से नहीं पेन से चलाएं, जानिए कौन सा स्मार्ट डिवाइस करेगा काम

Stylus Pen For Android: अब फोन को उंगली से नहीं पेन से चलाएं, जानिए कौन सा स्मार्ट डिवाइस करेगा काम

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 19, 2023, 6:36 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Stylus Pen For Android: अब फोन को उंगली से नहीं पेन से चलाएं, जानिए कौन सा स्मार्ट डिवाइस करेगा काम

Stylus Pen For Android

India News (इंडिया न्यूज),Stylus Pen For Android: अब आप भी अपने फोन और आईपैड को उंगली से चलाकर थक गए है तो ये खबर आपके लिए है जहां आज हम आपको बताएंगे कि, आप अपने फोन और आईपैड को  उंगलियों से नहीं पेन से कैले चलाएं। जी हां अब मार्केट में एक नई स्मार्ट डिवाइस आई है जिसको लेकर आज हम आपको एक ऐसे पेन के बारे में बताएंगे जिससे आप फोन चला सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसमें कमाल की बात ये है कि ये पेन आपको ज्यादा मंहगा भी नहीं पड़ रहा और ये आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा ह।

क्या है स्टाईलिस पेन?

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आईपैड को पेन से चलाने के कई फायदे हैं इससे आप एक से बढ़कर एक ग्राफिक्स और स्कैच बना सकते हैं। इस पेन से iPad 6,7,8,9,10, iPad Pro 11, iPad Pro 12.9 आदि वेरिएंट्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो इस पेन की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटपॉर्म अमेजन से 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,439 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं बता दे कि, इस पेन की मदद से आप iOS और Android स्मार्टफोन को चला सकते हैं। इस पेंसिल से आप सैमसंग, एपल और एंड्राइड सभी स्मार्टफोन को ऑपरेट किया जा सकता है। वैसे तो इस पेंसिल की ओरिजनल कीमत 3000 रुपये है लेकिन अमेजन से आप इसे 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1699 रुपये में खरीद सकते हैं।

स्टाइलस पेन की विशेषता

जानकारी के लिए बता दें कि, ये डिवाइस एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक इनबिल्ट बैटरी के साथ आता है। इसे केवल 1 घंटे चार्ज करने के बाद 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टाइलस पेन बिना जरूरत के 5 मिनट के बाद अपने आप इनेक्टिवहो जाता है, ये ऑटोमैटिकली स्लीप मोड में चला जाता है और हर 30 मिनट में ऑटोमैटिकली पावर ऑफ कर देता है, इससे ये पेन लंबे समय तक चलता है।

ये भी पढ़े

Tags:

5G Smartphone5G smartphonesAndroidApple iOSrealmeRedmiSamsungVivo

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT