India News (इंडिया न्यूज़), SUV Car Offer: दुनियाभर के साथ-साथ देश में भी एसयूवी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा हा है। लोग अब हैचबैक और सेडान से ज्यादा अब लोग एसयूवी सेगमेंट को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इन कारों को परफॉर्मेंस, स्पेस, फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस इनको बेहतरीन फैमिली कार के तौर पर भी सामने ला रहा है। कभी केवल एडवेंचर व्हीकल या फिर शौकीन लोगों की पसंद रहीं एसयूवी अब परिवार के लिए बहुत बेहतर कार को चाहने वालों के लिए भी परफेक्ट चॉइस बन चुकी है। वहीं, शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का नाम पहले आता है।
हालांकि, अब इन दोनों ही कारों को टक्कर देने के लिए एक और कोरियन कंपनी (SUV Car Offer) ने अपनी कमर कस ली है। इस कंपनी की कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कार को कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑफर करती है। वहीं, हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी कंपनी ने लॉन्च किया था, जिसके बाद बंपर बुकिंग भी हुई थी। अब कंपनी अपने ग्राहकों को एक बड़ा फायदा देने जा रही है।
आज हम यहां पर बात कर रहे हैं किआ सेल्टॉस की। जो कि किआ सेल्टॉस को लेकर कंपनी ने बड़ा ऑफर दिया है। कार के कुछ खास वेरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने कमी कर दी है। कंपनी ने सेल्टॉस पर 2 हजार रुपये की कटौती किया है।
बता दें कि, सेल्टॉस को कंपनी ने 3 इंजन वेरिएंट्स के साथ ऑफर करती है। इस कार में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 114 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं 1.4 लीटर पेट्रो टर्बोचार्ज्ड इंजन भी ऑफर किया जाता है। यह इंजन 138 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। डीजल की बात की जाए, तो कार में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 114 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार के माइलेज की अगर बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 18 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
सेल्टॉस को सेफ्टी के लिहाज से काफी अपडेट किया गया है। कार में एडीएएस फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। वहीं अब पैनारॉमिक सनरूफ दी जाएगी। इसके साथ ही डुअल 10.25-इंच स्क्रीन भी होगा। कार में वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलैस चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंस लाइट्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सीट्स, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व्यू और फिर क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई शानदार फीचर्स भी आपको ऑफर किया जाता है।
अगर सेल्टॉस के बेस वेरिएंट की बात की जाये तो यह 10.9 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर आपको उपलब्ध होगी। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो यह आपको 20.3 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gehlot News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने…
Bad Food for Diabetes: आजकल हमारे खान-पान की आदतें और जीवनशैली तेजी से बदल रही…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज शनिवार को श्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-election Results 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को हो रहे उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है।…