इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
TAGG Verve Connect Smartwatch इंडियन एक्सेसरीज मेकर कंपनी TAGG ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Connect को लॉंन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे (Price Of TAGG Verve Connect) 2,799 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वाच को एक हफ्ते पहले ही फ्लिपकार्ट पर टीज़ करना शरू कर दिया था। शानदार फीचर्स से लेस इस स्मार्टवॉच में हमें 1 .7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। वाच में हमें ब्लूटूथ कालिंग जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं । आइए जानते हैं इस वाच के कुछ ख़ास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो वाच में हमें 1.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ वाच में इन-ऐप जीपीएस का सपोर्ट भी दिया गया है। वाच में हमें 150+ वाच फेसेस दिए गए है। ख़ास फीचर की बात करे तो यह वाच केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जिसके बाद आप इसे 5-6 दिनों तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉच को पावर देने एक लिए इसमें RTL8762C चिपसेट मिलने वाला है जिसके साथ 128MB फ्लैश मेमोरी मिलती है ।
इसके अलावा वॉच में 280 पीपीआई रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है। आपकी सेहत का ख़ास ख्याल रखते हुए कंपनी ने इसमें हेल्थ फ़ीचर्स को भी पैक किया है जैसे हार्ट रेट और स्पो2 सेंसर इसमें दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में 2.5mm AAC ड्राइवर भी है और वाटर डैमेज से बचने के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है। साथ ही इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड और एक एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया गया हैं। यह वॉच तीन कलर ऑप्शन रोज गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है।
Also Read : Poco M4 5G की लीक्स में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स, 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…