India News (इंडिया न्यूज़), Tata Altroz: फेस्टिव सीजन में धाराधर नई गाड़ियों की लॉंनचिंग हो रही है। हाल ही में जहां एक ओर बीएमडब्ल्यू ने घरेलू बाजार में BMW X4 M40i को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96.20 लाख रखी है। X4 M परफॉर्मेंस एसयूवी पहले से ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है और इसे जल्द भी भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाएगा। वहीं अब एक नई कार बाजार में दस्तक देने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की जो इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक स्पोर्टियर वेरिएंट पेश करने वाला है। जो कि अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से कॉस्मेटिक अपग्रेड से लैस है।
इसके लॉन्चिंग की डेट सामने नहीं आई है। सूत्रों से पता चला है कि अल्ट्रोज़ रेसर 2024 की पहली छमाही में बाजार में आ सकती है। कंपनी ने इससे पहले इस मॉडल के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है। ऊटी में इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप मॉडल को स्पॉट किया गया था।
पावरट्रेन करेगा हैरान
- टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में जो सबसे ज्यादा अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रही है वह है इसका 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।
- यह 120 बीएचपी पावर
- 170 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- अल्ट्रोज़ आईटर्बो के मुकाबले 10 बीएचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क ज्यादा है इसमें।
इंटीरियर आकर्षक
इंटीरियर की बात करें तो
- अल्ट्रोज़ रेसर में अपडेटेड सॉफ्टवेयर है
- एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा
- एक नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
- वायरलेस चार्जिंग,
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें,
- एक एयर प्यूरीफायर
- छह एयरबैग
- सेफ्टी फीचर्स की लंबी रेंज मौजूद है.
- इसका नया ऑल ब्लैक अपहोल्स्ट्री रेड कलर के स्टिचिंग के साथ काफी आकर्षक लगता है
- इसमें ‘रेसर’ थीम के साथ खास लाल और सफेद धारियां दी गई हैं।
लुक और डिजाइन
- साउंड कंट्रोल से लैस इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ की सुविधा वाला पहला अल्ट्रोज़ मॉडल है
- इसके फ्रंट फेंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग,
- एक ब्लैक-आउट छत
- ट्विन सफेद रेसिंग पट्टियों से सजाए गए बोनट के साथ काफी बोल्ड लुक दे रहा
- इसके फ्रंट का पूरी चौड़ाई में फैले क्रोम बार
- हेडलैम्प्स पर एक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ इसे लग्जरी लुक दे रहा हैं
- जबकि अलॉय व्हील्स का डिजाइन पहले जैसा ही है और ऑल-ब्लैक फिनिश इन्हें एक खास टच दे रहा
- इसमें पीछे की तरफ एक रियर स्पॉइलर और एक शार्क फिन एंटीना है, जो इसके स्पोर्टी लुक को कंप्लीट करता है।
यह भी पढ़ें:-
- इस धमाकेदार फोन के नए वेरिएंट की हुई एंट्री, कीमत है बस इतनी
- iPhone और Mac को रिपेयर करवाना होगा अब आसान, जानें कैसे
- कई देशों में बनते हैं iPhone के पार्ट्स, यहां तैयार होते हैं कैमरा और डिस्पले