संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
Tata Punch launch
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Tata Punch launch : टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में बड़ा धमाका कर दिया है. कंपनी ने Tata Punch को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतार दिया है.। टाटा पंच एसयूवी सबसे सस्ती होने के साथ ही सबसे सुरक्षित कार भी बन गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Tata Punch एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है। जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें इंट्रोडक्ट्ररी हैं, यानी कंपनी बाद में कार की कीमत बढ़ा सकती है। Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पंच एक ऐसे डिजाइन के साथ उतारी गई है जो कंपनी की अन्य एसयूवी जैसे कि Safari (सफारी), Harrier (हैरियर) से प्रेरित है। हालांकि, कंपनी ने इस नई एसूयवी में कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए हैं, जो इसे दूसरी कारों से अलग बनाती है।
टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। वहीं एडवेंचर, एकॉम्पलिश्ड और क्रिएटिव ट्रिम के AMT ऑप्शन की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 60 हजार रुपये ज्यादा है। यानी टॉप मॉडल टाटा पंच क्रिएटिव ट्रिम लेवल एएमटी की कीमत 9.09 लाख रुपये होगी। ये सभी इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। आपको बता दें कि टाटा पंच को XE, XM, XT, XZ वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। इसमें Eco और City जैसे 2 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में टाटा पंच को Global NCAP कार क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है।
Tata Punch से बीते 4 अक्टूबर को पर्दा उठाया गया था और उसी समय इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स की जानकारी सामने आ गई थी, जो कि बेहद शानदार है। भले यह छोटी एसयूवी है, लेकिन देखने में यह काफी मस्कुलर है और इसके रियर और फ्रंट में सारे लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का लेटेस्ट हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA Connected Car Technology, ऑटो हेडलैंप, ऑल्ट्रोज की तरह 90 डिग्री ओपनिंग वाला डोर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्ज समेत कई खास फीचर्स हैं।
Also Read : Kushinagar International Airport का लोकार्पण, देखें वीडियो
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.