ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Tata Altroz CNG Car: जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की जबरदस्त CNG कार, जानें इसके फीचर्स

Tata Altroz CNG Car: जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की जबरदस्त CNG कार, जानें इसके फीचर्स

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 18, 2022, 9:14 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tata Altroz CNG Car: जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की जबरदस्त CNG कार, जानें इसके फीचर्स

Tata’s CNG car is going to be launched soon, know its features.

(इंडिया न्यूज़, Tata’s CNG car is going to be launched soon, know its features): पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण, कार खरीदने वाले लोगों की किफायती ईंधन वाली कारों की तरफ अग्रसर ज्यादा हो रहे। ऐसे में कार कंपनियां भी अपनी कारों को अपडेट करने में लगी हुई है जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल सके। आपको बता दें,टाटा मोटर्स भी अपनी कारों में सीएनजी विकल्प देने की तैयारी में है और जल्द ही अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज के सीएनजी मॉडल जल्द ही पेश करने वाली है।

आइए आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताते है।

आपको बता दें,टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार में एक तराशा हुआ हुड, चौड़े एयर वेंट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) के साथ 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स मौजूद है। वहीं इस कार का डाइमेंशन 2,501 mm का व्हीलबेस और 165 mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस कार में मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो, ये कार कॉसमॉस ब्लैक, एवेन्यू व्हाइट, हार्बर ब्लू, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में मिल जाएगी।

इंजन

ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में मौजूद है। कंपनी इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,199 cc का पेट्रोल इंजन और 1,497 cc का डीजल इंजन देती है। पहले यह कार 5-स्पीड गियर बॉक्स और FWD के साथ आती थी. अब इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा के साथ लॉन्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक, टाटा इस कार के 1.2-L पेट्रोल इंजन के साथ इस कार को CNG मॉडल में लॉन्च कर सकती है।

टाटा अलट्रोज इंटीरीयर फीचर्स में आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है। इस कार की ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल के साथ मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है। वहीं लाइटिंग की बात करें तो इसमें डे टाइम रंनिंग लाइट्स (DRLs ) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस कार में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड फीचर्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।

आपको बता दें,अभी इस कार की कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है। इसकी जानकारी लॉन्चिंग के वक्त ही दी जाएगी.

 

Tags:

Tata Altroz

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT