इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
टेक्नो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Phantom X को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो लुक्स के मामले में भी यह फ़ोन काफी शानदार है। फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लेस है। फ़ोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है जो इसकी लुक को ओर भी शानदार बना देती है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
TECNO Phantom X की स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में हमें डुअल सिम स्लॉट देखने को मिलता है। सामने की तरफ फ़ोन में 6.7-inch की Full HD+ रेज्योलूशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। 26 हजार रुपये की रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले इसे ओर भी खास बना देती है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है।
फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक के हीलियो G95 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 8GB की RAM मिलती है। ऑनबोर्ड स्टोरेज की बात की जाएं तो इसमें 256GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही फ़ोन की RAM को 5GB ओर भी बढ़ाया जा सकता है।
TECNO Phantom X के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है । इसके साथ ही फ़ोन में हमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ ही एक 8MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए फ़ोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है जिसमे पहला 48 और एक 8 का कैमरा दिया गया है।
फ़ोन में आप फ्रंट कैमरे से 4K रेजॉलूशन में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फ़ोन सभी कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लेस है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन में 4,700mAh की बैटरी है।
TECNO Phantom X की कीमत
Phantom X की भारत में शुरूआती कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। फ़ोन की पहली सेल 4 मई से शुरू होने जा रही है। कंपनी इस डिवाइस के साथ 2,999 रुपये की कीमत वाले ब्लूटूथ स्पीकर बिलकुल फ्री में दे रही है साथ में वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी इस फ़ोन पर चल रहा है।
ये भी पढ़े : Realme GT 2 की पहली सेल आज, मिल रहा है 5000 रुपए का डिस्काउंट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे