ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Tecno Pop 8: टेक्नो लॉन्च कर रहा ये शानदार 4G फोन, जानिए क्या है विशेषता

Tecno Pop 8: टेक्नो लॉन्च कर रहा ये शानदार 4G फोन, जानिए क्या है विशेषता

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 31, 2023, 4:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tecno Pop 8: टेक्नो लॉन्च कर रहा ये शानदार 4G फोन, जानिए क्या है विशेषता

Tecno Pop 8

India News,(इंडिया न्यूज),Tecno Pop 8: त्योहार के सीजन को देखते हुए Tecno जल्द ही देश में एक नया पॉप सीरीज हैंडसेट – Tecno Pop 8 लाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, Tecno Pop 8 का कुछ सप्ताह पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। वहीं बता दें कि, Tecno ने इस साल फरवरी में भारतीय बाजार में Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन पेश किया था। इसके साथ ही टेक्नो पॉप 8 में कंपनी का इन-हाउस डायनेमिक पोर्ट डिस्प्ले है जो कि एपल के डायनेमिक आइलैंड के जैसे काम करता है। Tecno Pop 8 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला पहला पॉप-सीरीज स्मार्टफोन है।

जानिए क्या है कीमत

जानकारी सामने Tecno Pop 8 की कीमत देश में 7,000 रुपये से कम होगी। इसके साथ ही बता दें, पॉप-सीरीज स्मार्टफोन – टेक्नो पॉप 7 प्रो की कीमत देश में 6,799 रुपये से शुरू होती है। Tecno Pop 8 को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए हैंडसेट के विस्तृत स्पेसिफिकेशन पहले से ही ज्ञात हैं। बता दें कि, स्मार्टफोन तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता है – 3GB + 64GB, 4GB + 64GB, और 4GB + 128GB। इसे इंडिया में 7 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्ज होती है।

जानिए क्या है विशेषता

1. डिस्प्ले: 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले, एचडी+ रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, सेंटर्ड पंच होल नॉच और डायनेमिक पोर्ट
2. प्रोसेसर: UniSoC T606 माली G57 GPU के साथ
3. मेमोरी: 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 3 जीबी/ 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम
4. स्टोरेज: माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 64GB/128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (1TB कार्ड सपोर्ट)
5. सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 (गो वर्जन)
6. रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर, AI लेंस और LED फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा
7. फ्रंट कैमरा: डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सेल्फी कैमरा
8. बैटरी: 5000mAh
9. चार्जिंग: यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्जिंग
10. ऑडियो: डीटीएस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप
11. कनेक्टिविटी: डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस
12. कलर ऑप्शन: मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक

ये भी पढ़े

Tags:

Hindi NewsNews in Hinditech newsTech News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT