होम / ऑटो-टेक / Flipkart Upcoming Sales: लगने वाली है सेल की झड़ी, जानें कब-कब उठा पाएंगे डिस्काउंट का फायदा

Flipkart Upcoming Sales: लगने वाली है सेल की झड़ी, जानें कब-कब उठा पाएंगे डिस्काउंट का फायदा

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : September 11, 2023, 9:19 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Flipkart Upcoming Sales: लगने वाली है सेल की झड़ी, जानें कब-कब उठा पाएंगे डिस्काउंट का फायदा

Flipkart Upcoming Sales

India News (इंडिया न्यूज), Flipkart Upcoming Sales: अक्सर फेस्टिव सीजन पास होने पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को कई शानदार ऑफर देती है। हाल ही में  फ्लिपकार्ट पर  बोनांजा सेल चल रहा था। इसके तहत लोगों को टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही था। आईफोन 14 , रियलमी 11 प्रो , रेडमी नोट 12 प्रो और नथिंग फोन 1 के अलावा और भी कई फोन को लोगों ने कम दाम में खरीदा है। फ्लिपकार्ट इन फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर्स दे रही थी। जो लोग इस ऑफर का नहीं ले पाए हैं उन्हे घबराने की जरुरत नहीं है। बहुत जल्द ही कंपनी और सेल लेकर आने वाली है। जानते हैं उसके बारे में।

Flipkart पर सेल

जान लें कि इस वक्त 10 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल चल रही है। इसके तहत होम अप्लायंसेज प्रोडक्ट्स पर आपको 75% तक की छूट मिलेगी।

अक्टूबर में होगी भारी सेल

फ्लिपकार्ट की फेमस  बिग बिलियन डेज सेल अक्टूबर में शुरु होगी। संभावना है कि  ये सेल 3 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलती रहेगी।  ग्राहकों को इसमें  भारी डिस्काउंट मिलेगा। 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 4 दिन कि दशहरा सेल भी फ्लिपकार्ट मिलेगा। तब जिसमें 80% तक की छूट मिलेगी।

नवंबर में भी भारी छूट

दीपावली में भी आपको अच्छा खासा  डिस्काउंट मिलेगा। जिसके तहत
1 नवंबर से 6 नवंबर तक फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल लगने की उम्मीद है। उसके बाद 8 नवंबर से 14 नवंबर तक मोबाइल बोनांजा सेल दोबारा शुरू होने के चांसेस हैं। 18 नवंबर से 24 नवंबर तक ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल और 24 से 28 नवंबर तक फ्लिपकार्ट की बेस्ट ऑफ सीजन सेल में आप जम कर शॉपिंग कर सकते हैं।

दिसंबर में भी..

साल 2023 के आखिरी महीना दिसंबर पर आते हैं। इस माह भी फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल का फायदा उठा पाएंगे आप। सेल 7 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। बिग सेविंग डेज सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक और 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ईयर एंड सेल चलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- 

Tags:

flipkartFlipkart Saleफ्लिपकार्टफ्लिपकार्ट सेल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT