India News (न्यूज़ इंडिया), G20 Summit: इस वक्त पूरा देश G20 शिखर सम्मेलन लेकर तैयारियों में लगा हुआ है। जिसके लिए चाक चौबंद के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। भारत के लिए यह बहुत अहम पल है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत इसकी मेजबानी करेगा। बता दें कि 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 19 देशों का समूह और यूरोपीय संघ के लोग शिरकत करने वाले हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ही ट्रैफिक सिस्टम से लेकर, रेल, मेट्रो और बसों समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम स्थल और मेहमानों के आवास वाले होटलों के आसपास लोगों के आवाजाही को लेकर कई तरह के रोक लगाए गए हैं। इतनी ही नहीं जारी एडवाइजरी के अनुसार रूट भी डाइवर्ट किया गया है। वहीं अगर आप उस एरिया के आस पास रहते हैं तो फूड या किसी अन्य डिलीवरी पर रोक रहेगी। सरकार के द्वारा प्रतिबंध डिलीवरी व्यक्तियों पर भी लगाए गए हैं। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक कमर्शियल डिलीवरी सेवाएं उस रूम में बंद रहेंगी।
इनके लिए एडवाइजरी
शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में एनडीएमसी क्षेत्र में कमर्शियल डिलीवरी और क्लाउड किचन की सुविधा तीन दिनों के लिए प्रभावित रहेंगे। इस वक्त स्विगी, जोमैटो (zomato), ब्लिंकिट (Blinkit) और ज़ेप्टो (zepto) जैसी त्वरित सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों की डिलीवरी पर रोक रहेगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों भी उस रूट पर डिलीवरी नहीं कर पाएंगी।
यह भी पढ़ें:-