India News (इंडिया न्यूज़ ), Hot And Cold AC: गर्मियों में ठंडक के लिए तो AC में हर कोई रहना चाहता है लेकिन क्या आपने सुना है कि सर्दियों में AC रूम में गर्माहट भी देता है। Hot And Cold AC,का नाम तो आपने सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये एसी किस तरह से काम करता है?
दरअसल यह एसी मॉडल्स गर्मियों के मौसम में ठंडी हवा तो देते ही हैं बल्कि सर्दियों में भी ठंड से बचाने में काफी मदद करते हैं। जिस तरह से एसी गर्मी के मौसम में आपको ठंड हवा देता है ठीक उसी तरह से Hot And Cold AC मॉडल्स को इस तरह से बनाया जाता है कि ये मॉडल्स आपको ठंड के मौसम में गर्माहट वाली फीलिंग देते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही बढ़िया मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको Flipkart और Amazon पर आसानी उपलब्ध हो पाएगा।
यह स्पिल्ट एसी को सेल शुरू होने से पहले ही 31 प्रतिशत की बंपर ऑपर छूट के बाद 42 हजार 240 रुपये (एमआरपी 61,400 रुपये) में दिया जा रहा है। इसके खासियतों की बात करें तो Amazon पर मिलने वाले ये एसी में एआई मोड के साथ 7-इन-1 कंर्वटेबल मोड्स भी दिए गए हैं।
ये एसी को आप Flipkart से आसाानी खरीद सकते हैं। इस हॉट एंड कोल्ड एसी मॉडल को Big Billion Days Sale के शुरू होने से पहले ही 41 प्रतिशत की छूट के बाद 37 हजार 699 रुपये (एमआरपी 64,989 रुपये) में उपलब्ध कराया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर लिस्ट के अनुसार, 3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला यह एसी 15 फीसदी तक (नॉन-इन्वर्टर 1 स्टार की तुलना में) बिजली की बचत करता है।
यह भी एसी आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा, 49 फीसदी की छूट के बाद इस एसी को 38,810 रुपये (एमआरपी 75,900 रुपये) में ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इसके खासियतों की बात करें तो इस एसी में आप लोगों को स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड्स आदि कई फीचर्स में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े-
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…