होम / 1 लाख रुपये से भी कम की कीमत में मिल रहीं ये कारें, इस वेबसाइट पर जानें पूरी जानकारी

1 लाख रुपये से भी कम की कीमत में मिल रहीं ये कारें, इस वेबसाइट पर जानें पूरी जानकारी

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 2, 2022, 5:51 pm IST
ADVERTISEMENT
1 लाख रुपये से भी कम की कीमत में मिल रहीं ये कारें, इस वेबसाइट पर जानें पूरी जानकारी

Second Hand Cars

Second Hand Cars: अगर आप इन दिनों कोई सस्ती कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहें है तो कईं पुरानी कारें आपके लिए ऑप्शन में हैं। पुरानी कार खरीदनी चाहिए या नहीं, इसे लेकर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग तर्क हो सकते हैं। वहीं, कुछ लोगों को पुरानी कार खरीदने में फायदा नजर आता है तो वहीं कुछ लोग पुरानी कार खरीदने से बचते भी हैं।

अगर आप कोई सस्ती पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपके लिए 1 लाख रुपये से कम की कुछ पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं। इन कारों को आप मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

1 लाख से कम कीमत की कारें

Maruti Swift VDI कार विजयवाड़ा में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 30 हजार रुपये मांगे गए हैं। बताई गई जानकारी के अनुसार ये 2012 मॉडल की कार है और अभी तक 115337 KM चल चुकी है। वहीं ये कार डीजल इंजन की है। साथ ही ये फर्स्ट ओनर कार है। इसका नंबर विजयवाड़ा का ही है।

Maruti 800 STD BSII कार पानीपत में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 50 हजार रुपये मांगे गए हैं। बताई गई जानकारी के अनुसार ये 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 82367 KM चल चुकी है। कार पेट्रोल इंजन की है। ये भी फर्स्ट ओनर कार है। इसका नंबर पानीपत का है।

Maruti Wagon R LXI कार आगरा में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 45 हजार रुपये मांगे गए हैं। बताई गई जानकारी के अनुसार ये 2006 मॉडल की कार है और अभी तक 75730 KM चल चुकी है। कार पेट्रोल इंजन की है और ये भी फोर्थ ओनर कार है। इसका नंबर आगरा का है।

Maruti Alto LXI कार भुज में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 40 हजार रुपये मांगे गए हैं। बताई गई जानकारी के अनुसार ये 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 135725 KM चल चुकी है। कार पेट्रोल इंजन की है। यह फोर्थ ओनर कार है। इसका नंबर भुज का है।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT