India News (इंडिया न्यूज), Upcoming Cars: फेस्टिव सीजन का आगाज होने वाला है। ऐसे में बहुत से लोग नई कार घर लाने की योजना बना रहे हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो रेडी जाईए। आपके सामने हम लेकर आए हैं इस माह लॉन्च होने वाले शानदार कारों की लिस्ट। जिसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा।

लेक्सस एलएक्स

सबसे पहले नंबर पर है लेक्सस एलएम। जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके लुक से पर्दा अगस्त 2023 में ही उठ चुका है। इसके लिए बुकिंग भी कंपनी ने शुरु कर दी है। ग्राहक इसे खरीद सकते हैं।

टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट

अंदाजा है कि टाटा मोटर्स कंपनी अपनी टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को इस माह के अंत तक ला सकती है। इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो 200-300 के बीच रहेगी। इसकी स्टार्टिंग कीमत 12 लाख रुपए के आस पास होने के आसार हैं।

निसान मैग्नेट कॉरो एडिशन

निसान कंपनी की ओर से हाल ही में निसान मैग्नेट कॉरो एडिशन का टीजर ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था। जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 11,000 रुपए के अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं। इस माह इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।

फोर्स गोरखा का 5 डोर वेरिएंट

अगले नंबर पर है एक ऑफ रोडर। जिसे कंपनी इसी महीने बाजार में ला सकती है। बता दें कि फोर्स गोरखा का 5 डोर वेरिएंट ये है। लोगों ने कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है।

कैरेंस की एक्स-लाइन वेरिएंट

गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को किआ ने अपनी कैरेंस के एक्स-लाइन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जिसकी  शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय है।

यह भी पढ़ें:-