ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / OnePlus के ये दो तगड़े फोन जल्द होंगे आपके बाजार में लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक की जानें डिटेल्स-Indianews

OnePlus के ये दो तगड़े फोन जल्द होंगे आपके बाजार में लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक की जानें डिटेल्स-Indianews

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 30, 2024, 3:31 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

OnePlus के ये दो तगड़े फोन जल्द होंगे आपके बाजार में लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक की जानें डिटेल्स-Indianews

OnePlus

India News (इंडिया न्यूज), OnePlus जल्द ही दो और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वनप्लस के इन दोनों स्मार्टफोन के प्रोसेसर, कैमरा आदि की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है। वनप्लस ने हाल ही में भारत में Nord CE 4 लॉन्च किया है। अब इस स्मार्टफोन का लाइट वर्जन Nord CE 4 Lite भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Nord 4 5G भी लॉन्च होने के लिए तैयार है। इन दोनों फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है।

प्रोसेसर की जानकारी हुई लीक

वनप्लस नॉर्ड 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, नॉर्ड सीई 4 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। भारतीय टिप्सटर योगेश बरार ने अपने एक्स हैंडल से इन दोनों फोन के प्रोसेसर की जानकारी साझा की है। वनप्लस नॉर्ड 4 को चीन के बाहर वनप्लस ऐस 3 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन हाल ही में चीन में 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

 फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड 4 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS पर काम करेगा। फोन में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। यह फोन 16GB LPDDR5x RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस मिड-बजट स्मार्टफोन को 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा हो सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 5,500mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। दूसरी ओर, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को पिछले साल लॉन्च किए गए नॉर्ड सीई 3 लाइट के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा।

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके लिए बेहद खास, जानिए मेष से लेकर मीन तक के राशि के बारे में -Indianews

Tags:

indianewsOnePlustrending Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT