India News (इंडिया न्यूज़), Nissan Magnite: साल 2023 खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में जो लोग अब तक नई गाड़ी नहीं खरीद पाए थे। वो अगले साल ये काम करने की सोच रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि नए साल के शुरुआत के साथ ही कई गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) की। यह कंपनी अगले साल जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने वाला है। जिससे ग्राहकों के जेब पर असर पडने वाला है। लेकिन यह कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छा मौका दे रही है अपनी कारों पर भारी बचत करने का। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि, ”दिसंबर में निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Nissan Magnite) पर 92,550 रुपये तक की बचत की जा सकती है।”
कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Nissan Magnite को 5 वैरिएंट XE, XL, XV एग्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम मे बेच रही है। लगभग सभी वैरिएंट पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है। निसान मैग्नाइट नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो इंजन के साथ उपलब्ध है। एक नजर डालते हैं कि कंपनी Magnite के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
(Nissan Magnite December 2023 Discount)
(Magnite XE Non-Turbo)
इस वैरिएंट पर कुल 51,600 रुपये का डिस्काउंट जिसमें;
(Magnite Non-Turbo (XL, XV, Red SV))
कंपनी इस वैरिएंट पर 92,550 रुपये का ऑफर दे रही है जिसमें;
(Magnite Non Turbo XV Pre, Geza)
इस वैरिएंट पर 87,550 रुपये का ऑफर मिल रहा;
(Magnite Turbo All (MT & CVT))
इस वैरिएंट पर कंपनी कुल 87,400 रुपये का ऑफर दे रही;
इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को शानदार फाइनेंस ऑफर भी दे रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि आपके लोन पर निसान मैग्नाइट खरीदना है तो यह भी आपके लिए फायदेमंद है। इसपर 6.99% की ब्याज दर से ईएमआई का भरना होगा। यह ऑफर मैग्नाइट पर केवल उत्तर भारत के राज्यों में ही मिल रहा है। राज्यों में ऑफर अलग-अलग आपको मिल सकते हैं।
Also Read:-
Sadhu Supports PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को…
India News (इंडिया न्यूज), Ayushman Card: बिहारवासियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी सौगात…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Update: सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के…
Right Time & Way To Sleep At Night: शास्त्रों के अनुसार, सुबह उठते समय दाहिनी…
Delhi Metro Fight: 'दिल्ली मेट्रो' में कदम रखते ही माहौल 360 डिग्री बदल जाता है!…
India News (इंडिया न्यूज), MP Collector: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कलेक्टर, रवींद्र कुमार चौधरी…