संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Windows 11: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 रोलआउट होने के दिन से ही माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स किसी न किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। अब विंडोज 11 के यूजर्स के सामने एक नई परेशानी आ चुकी है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने विंडोज 11 के सभी यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है कि इस नए आपरेटिंग सिस्टम में कुछ ऐसे फीचर हैं जो लोड नहीं हो पा रहे हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार, विंडोज 11 आपरेटिंग सिस्टम में टच कीबोर्ड, स्निपिंग टूल, इमोजी पैनल जैसे लैटस्ट फीचर्स इनके एक्सपायर्ड सर्टिफिकेट की वजह से सही तरह से लोड नहीं हो पा रहे हैं। इस सर्टिफिकेट की एक्सपाइरी डेट 31 अक्टूबर थी।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार विंडोज 11 आपरेटिंग सिस्टम के पास पैच स्निपिंग टूल के साथ परेशानी का हल नहीं है। आपको बता दें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक वर्कअराउंड भी साझा किया है। इस वर्कअराउंड के अनुसार, ह्यअगर यूजर्स स्निपिंग टूल की परेशानी को कम करना चाहते हैं तो उपयोगकर्ता को अपने सिस्टम के कीबोर्ड पर प्रिंट स्क्रीन का यूज करना होगा। इसके बाद स्क्रीनशॉट को अपने डॉक्यूमेंट में पेस्ट करना होगा। जिस भाग को यूजर फोटो के रूप में चाहते हैं उसे अगर चाहें तो पेंट की एप्लीकेशन में पेस्ट कर सकते हैं इस विधि को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा रिकमंड किया गया है।
Also Read : BGMI में अब नहीं कर सकेंगे फेसबुक से लॉगिन
जिस समय से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया आपरेटिंग सिस्टम रोलआउट किया है उस दिन से इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस आॅपरेटिंग सिस्टम के रिलीज होने के तुरंत बाद से ही, बहुत से यूजर्स अपने पीसी के खराब परफॉर्मेंस को लेकर रिपोर्ट कर रहे थे। कंप्यूटर प्रोसेसर निमार्ता एएमडी ने इस मामले को स्वीकार किया था।
कंपनी ने इस जानकारी का खुलासा भी किया है कि विंडोज 11आॅपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करते ही, कुछ प्रोसेसर पर मेजर और फंक्शनल छ3 कैश लैटेंसी तीन गुना ज्यादा हो गई है। इस समस्या के कारण प्रीफर्ड कोर ने प्रोसेसर के सबसे तेज कोर पर थ्रेड्स को शेड्यूल करने की वरीयता नहीं दी है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपडेट के अनुसार हर हफ्ते कंपनी इनमें से अधिकांश मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनमें से कुछ अभी भी जानकारी मे नहीं है।
Also Read : Huawei Foldable Phone : Huawei जल्द लॉन्च कर सकता है अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
Also Read : Whatsapp Features 2021 : वॉट्सएप के वेब वर्जन में आए ये कमाल फीचर्स
Also Read : Realme Electric Scooter : रियलमी जल्द लाएगा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.