India News(इंडिया न्यूज), WhatsApp New Feature: अक्सर वॉट्सऐप कोई ना कोई नया अपडेट अपने यूजर्स के लिए लाते रहता है। बहुत जल्द कंपनी एक और नए फीचर को पेश करने वाली है। ये आपके लिए कितना फायदेमंद होगा, कैसे काम करेगा, कब आने वाला है इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे इस लेख में।

यह एक ऐसा फीचर होगा जिसकी मदद से आप लंबी वीडियो को फॉरवर्ड और रिवाइंड करके देख पाएंगे। जैसे हम यूट्यूब पर वीडियो को 10 सेकंड आगे और पीछे करते हैं ठीक वैसे ही। इसकी जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है। बता दें कि फिलहाल ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा के 2.23.24.6 वर्जन में पाया गया है। बहुत जल्द कंपनी सभी के लिए लाईव कर सकती है।

हाल ही में आया नया फीचर

हाल ही में वॉट्सएप ने एक और नया अपडेट जारी किया है। जिसके बाद अब आप 31 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, वॉट्सऐप ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए नया ऐप अपडेट जारी किया है जो उन्हें 31 पार्टिसिपेंट्स तक ग्रुप कॉल शुरू करने की अनुमति देगा। इससे पहले इसकी संख्या 15 थी। जिसके बाद अब कंपनी ने अब इस सीमा को बढ़ाकर 31 पार्टिसिपेंट्स तक कर दिया है।

जानिए कैसे ग्रुप कॉल शुरू करें

1. वह ग्रुप चैट खोलें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
2. स्क्रीन के टॉप पर वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें।
3. पुष्टि करें कि आप ग्रुप को कॉल करना चाहते हैं।
4. यदि आपके ग्रुप में 32 या उससे कम पार्टिसिपेंट्स हैं, तो कॉल तुरंत शुरू हो जाएगी।
5. एक बार जब आप पार्टिसिपेंट्स का चयन कर लें, तो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें।
6. WhatsApp पर खास चैट्स को कर सकेंगे अब लॉक

ये अपडेट है खास

इसके साथ ही वॉट्सऐप एक और शानदार फीचर्स लाने वाला है। बता दे कि, वॉट्सएप अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रही है। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए चैट लॉक को पेश किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक कर पक्की सुरक्षा में रख सकेंगे। अब कोई चाह कार भी आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ सकेगा।

Also Read:-