India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mercedes Benz GLS facelift launch : नए साल में मर्सिडीज एक बड़ा धमाका लाने वाली है। कंपनी 8 जनवरी, 2024 को अपनी नई लग्जरी मर्सिडीज बेंज GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी में आपको नए फीचर्स के साथ एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड भी मिलेगा। बताया जा रहा है की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास होगी। वहीं, इसका टॉप मॉडल 2.96 करोड़ रुपये में आस-पास होगी। तो यहां जानिए पूरी जानकारी।

Mercedes Benz GLS facelift के फीचर्स

इंटीरियर कि बात करें तो मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके डैशबोर्ड में थोड़ा बदलाव हुआ है। ब्लैक और ब्राउन कॉम्बिनेशन के सीट्स मिलेंगे। इसके अलावा नए जीएलएस फेसलिफ्ट में एक लॉ-स्पीड 360 डिग्री कैमरा और MBUX इन्फोटेन्मेंट सिस्टम समेत कई फीचर्स भी मिलेंगे। इस लग्जरी कार में नया ‘ऑफ-रोड’ मोड को जोड़ा गया है।

Mercedes Benz GLS facelift की डिजाइन

डिजाइन कि बात करें तो इसके कॉस्मेटिक्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एसयूवी के ग्रिल और बम्पर को नया लुक दिया गया है। साथ में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स मिलेंगे। बैक में नया डिजाइन का बम्पर मिलता है, इसमें स्किड प्लेट जोड़ा गया है। एलईडी टेल लैंप 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न और एक नए शेप में मिलता है।

ये भी पढ़ें –

Anil Kapoor Birthday: सुमन और अर्जुन ने अनिल कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखी ये बात

Raveena Tandon ने Arbaaz Khan और Shura Khan को दी शादी की बधाई, शेयर किया अनदेखा वीडियो

Parineeti-Raghav: परिणीति ने क्रिसमस पर अपने प्यार के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा रोमांटिक कैप्शन