इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में लंबे समय से बढ़ रहे पेट्रोल के दामों से जनता को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार 21 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भरी कटौती कर दी। जिसके बाद पेट्रोल 10 रुपए सस्ता हो गया है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए के बजाय 95.91 रुपए का मिल रहा है। पेट्रोल के दामों में आई गिरावट के बाद अगर आप पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।
पेट्रोल स्कूटर के मार्किट में होंडा का दबदबा कायम है। लेकिन जब बात टॉप-10 स्कूटर की हो तो सुजुकी और TVS का दबदबा है। आज हम आपके लिए लाए हैं भारत में बिकने वाले टॉप-10 पेट्रोल स्कूटर की लिस्ट देखकर आपके लिए नया स्कूटर सिलेक्ट करना आसान हो जाएगा। टॉप-10 की लिस्ट में सुजुकी और TVS के 3-3, हीरो के 2 और होंडा के 2 मॉडल शामिल हैं।
1. होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
पिछले महीने होंडा ने अपने एक्टिवा स्कूटर की 1,63,357 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 1,09,678 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर एक्टिवा को 48.94% की शानदार ग्रोथ मिली।
2. TVS जूपिटर (TVS Jupiter)
पिछले महीने TVS ने अपने जूपिटर स्कूटर की 60,957 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 25,570 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर जूपिटर को 138.39% की शानदार ग्रोथ मिली।
3. सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access)
पिछले महीने सुजुकी ने अपने एक्सेस स्कूटर की 32,932 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 53,285 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर एक्सेस को 38.20% की डिग्रोथ मिली।
4. TVS एनटॉर्क (TVS Ntorq)
पिछले महीने TVS ने अपने एनटॉर्क स्कूटर की 25,267 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 19,959 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर एनटॉर्क को 26.59% की शानदार ग्रोथ मिली।
5. होंडा डिओ (Honda Dio)
पिछले महीने होंडा ने अपने डिओ स्कूटर की 16,033 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 17,269 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर डिओ को 7.16% की डिग्रोथ मिली।
6. हीरो प्लेजर (Hero Pleasure)
पिछले महीने हीरो ने अपने प्लेजर स्कूटर की 12,303 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 18,298 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर प्लेजर को 32.76% की डिग्रोथ मिली।
7. सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis)
पिछले महीने हीरो ने अपने प्लेजर स्कूटर की 11,078 यूनिट बेचीं। कंपनी ने इस स्कूटर को इसी साल लॉन्च किया है। इसमें 124.3cc का इंजन दिया है और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक है।
8. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)
पिछले महीने सुजुकी ने अपने बर्गमैन स्कूटर की 9,088 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 8,154 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर बर्गमैन को 11.45% की शानदार ग्रोथ मिली।
9. हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125)
पिछले महीने हीरो ने अपने डेस्टिनी स्कूटर की 8,981 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 9,121 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर डेस्टिनी को 1.53% की डिग्रोथ मिली।
10. TVS पेप+ (TVS Pep+)
पिछले महीने TVS ने अपने पेप+ स्कूटर की 6,329 यूनिट बेचीं। उसने अप्रैल 2021 में इसकी 8,143 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर पेप+ को 22.28% की डिग्रोथ मिली।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में खुदाई के दावों को बताया अफवाह
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरंग हादसे के बाद फंसे सभी 10 मजदूरों के शव बरामद
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…